श्री विनय रंजन
(निदेशक (का.एवं औ.सं.),सी.आई.एल)

श्री विनय रंजन, निदेशक (का. एवं औ. सं.), , सी.आई.एल ने सी.सी.एल में अंश कालिक निदेशक के रूप में 05 अगस्त, 2021 को पद भार संभाला। उन्होंने निदेशक (का. एवं औ. सं.), सी.आई.एल का कार्यभार 28 जुलाई, 2021 से संभाला है। श्री रंजन प्रदर्शन केन्द्रित लोकोन्मुखी व्यक्ति है जिन्हें मानव संसाधन के समस्त क्षेत्रों का व्यापक एवं वृहत कार्यानुभव है। उन्होने वृहत पैमाने पर लेटरल/कैंप सहायरिंग, प्रतिभा प्रबंधन, प्रदर्शन प्रबंधन, नियोक्ता की ब्रांडिंग, प्रति पूर्ति प्रबंधन और बेंच-मार्किंग, चेंज मैनेजमेंट, संस्कृति निर्माण, कार्मिक नियोजन, कार्मिक संबंध, एच आर आई एस, कर्मचारी उत्पादकता तथा अधिगम एवं विकास आदि क्षेत्रों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है।.

उन्होंने विभिन्न विदेशी व्यापार संस्थाओं में मानव संसाधन समर्थन का सफल क्रियान्वयन किया है। वह सैप एच आर कार्यान्वयन के दोपूर्ण जीवन चक्र का हिस्सा रह चुके है । उन्होने टाटा कम्युनिकेशन (पूर्व में वी एस एन एल) में सैप एच आर कार्यान्वयन के पूर्ण जीवन चक्र के टीम का नेतृत्व किया हैं। वहाँ उन्होंने आठ (8) सदस्यीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें सम्पूर्ण सैप एच सीएम मॉड्यूल के कार्यान्वयन के लिए बीएसएनएल एच आर और टी सी एस शामिल थी। बी एस एन एल से प्रति नियुक्त पर श्री रंजन टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) की सैप क्रियान्वयन कार्यान्वयन टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

वह कुशल एवं उत्पादक कार्यबल विकसित करने की क्षमता युक्त प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता हैं। उनके पास उत्कृष्ट हित धारक प्रबंधन कौशल है और विगत 5 वर्षों से वह प्रमोटरों के साथ सीधे काम कर रहे हैं। वह उच्च स्तरीय सेवा निष्पादन के साथ-साथ अपनी सत्य निष्ठा और प्रतिबद्धता के लिए विख्यात है। श्री रंजन कुशल अंत र्वैयक्तिक सम्प्रेषण एवं व्यवहार कौशल के लिए भी जाने जाते हैं।

29 जुलाई 2016 को फ्रांस के फॉनटेन ब्लियू परिसर में आयोजित भव्य स्नातक समारोह में पाठ्यक्रम पूरा करने के पश्चात इनसीड(इनसियाड) के पूर्व छात्र बनें।

दैनिक भास्कर समूह ने जब विस्तार कर यूएस 2 बिलियन डॉलर के निवेश से दोवृहत ताप विद्युत संयंत्रों के निर्माण का निर्णय लिया तब श्री विनय रंजन डीबी पावर लिमिटेड (दैनिक भास्कर समूह की कंपनी) के कॉर्पोरेट प्रमुख-मानव संसाधन का कार्य भार संभाल रहे थे।