सीसीएल में विभिन्‍न कार्यक्रम का आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 18-09-2020


डॉ. बाबा साहेब अम्‍बेडकर उद्यान’ का उद्घाटन सहित रक्‍तदान शिवर का आयोजन 

कल 17 सितम्बर को विश्‍वकर्मा पूजा के अवसर पर सीसीएल मुख्‍यालय, दरभंगा हाउस, रांची में भारतीय संविधान के शिल्‍पकार, भारतरत्‍न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्‍बेडकर को समर्पित ‘डॉ. बाबा साहेब अम्‍बेडकर उद्यान’का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद द्वारा किया गया। अवसर विशेष पर सीएमडी एवं उपस्थित विशिष्‍टगणों ने पार्क में स्‍थापित बाबा साहेब की मुर्ति पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। कल देश भर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का भी जन्‍मदिन मनाया गया। पार्क में सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव एवं सीवीओ श्री एस.के. सिन्‍हा ने पौधारोपण भी किया। 

इस अवसर पर सोशल डिस्‍टेंशिंग का पालन करते हुये सीसीएल के सीएमडी के तकनीकी सचिव/महाप्रबंधक श्री एम.वी. रजीमवाले महाप्रबंधक (पी. एण्‍ड आई आर.) श्री उमेश सिंह, महाप्रबंधक (सीएसआर), श्री ए.के. सिंह, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव श्री गुजंन कुमार सिन्‍हा, ऑल इंडिया एससी/एसटी एवं बीसी इम्‍पोलाईज कॉडिनेंशन कॉनशील के श्री बृजकिशोर राम एवं सदस्‍यगण (सीसीएल मुख्‍यालय, सीसीएल गांधीनगर आदि) सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण, कर्मचारी, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

अवसर विशेष पर सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद ने प्रणाली विभाग, सीसीएल मुख्‍यालय, रांची में देव-शिल्पी भगवान विश्‍वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हुये सभी को विश्‍वकर्मा पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि आज उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है और कोरोना वैश्‍विक महामारी को देखते हुये शिल्प के देवता भगवान विश्‍वकर्मा की पूजा की जा रही है। 

अवसर विशेष पर सीसीएल द्वारा केन्‍द्रीय अस्‍पताल, गांधीनगर, रांची एवं रामगढ़ केन्‍द्रीय अस्‍पताल में कोविड एवं अन्‍य मरीजों के बीच लगभग 150 फुड पैकेट का वितरण किया गया। साथ ही साथ क्षेत्रिय अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों के बीच फुड पैकेट का वितरण किया गया। 

रक्‍तदान शिविर का आयोजन – कल 17 सितम्‍बर को सीसीएल के केन्‍द्रीय अस्‍पताल, गांधीनगर में ‘रक्‍तदान शिविर’का आयोजन किया गया जिसमें सभी मापदंडों को अपनाते हुये 17 ब्‍लड युनिट जमा किया गया। इस अवसर पर सीएमएस, सीसीएल श्री सी.पी. धाम सहित डॉ. मजू मिश्रा, डॉ डी.के.एल. चौहान, डॉ रत्‍नेश जैन, डॉ अंजना झा सहित अन्‍य चिकित्‍सकगण एवं पारा-मेडिकल स्‍टाफ उपस्थित थे।

सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन के मार्गनिर्देंशन में कोरोना महामारी के संकट काल में सीसीएल कोयला उत्‍पादन के साथ-साथ अपने स्‍टेकहोल्‍डर्स पर भी विशेष ध्‍यान रख रहा है। इसी कड़ी में सीसीएल की टीम - महाप्रबंधक (पी.एण्‍ड.आर.आर) श्री उमेश सिंह, मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक) श्री अबिनाश श्रीवास्‍तव, वरीय प्रबंधक (प्रशासन) श्री संजय कुमार एवं अन्‍य ने ओरमांझी, रांची (एनएच -33) स्थित ‘शांति सदन’ गयी थी वहॉ पर सदन में महिलाओं के बीच लगभग 50 फल पैकेट का वितरण किया गया।