सीएमडी, सीसीएल ने पिपरवार एवं एनके क्षेत्र का दौरा किया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 07-09-2020


सीएमडी, सीसीएल श्री पी.एम. प्रसाद ने आज लगातार दूसरे दिन सीसीएल कमाण्ड क्षेत्रों का दौरा किया। आज उन्होंने पिपरवार एवं एनके क्षेत्र का दौरा किया। श्री प्रसाद पिपरवार पहुंचकर अशोका माइन्स, पीएलआर पैच व कन्वेयर बेल्ट साईट का निरीक्षण किए। महाप्रबंधक, पिपरवार श्री अजय सिंह ने सीएमडी को परियोजना की विस्तार से जानकारी दी एवं स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने उपस्थित अन्य अधिकारियों से भी परिचय प्राप्त किया एवं विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की। तत्पश्चात् उन्होंने पिपरवार स्थित कायाकल्प वाटिका का भी निरीक्षण किया और पौधारोपण किया।


दौरे के दूसरे चरण में श्री प्रसाद एनके क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने महाप्रबंधक, एनके क्षेत्र श्री संजय कुमार के साथ रोहिणी, डकरा, पुरणाडीह व केडीएच परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान वे केडीएच साइडिंग भी पहुंचे। एनके क्षेत्र में भी श्री प्रसाद ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त की।


ज्ञातव्य हो कि श्री प्रसाद कल दिनांक 03.09.2020 को सीसीएल की सबसे बड़ी परियोजना मगध-आम्रपाली व रजहरा क्षेत्र का दौरा किए थे। श्री प्रसाद ने विगत 01 सितम्बर को सीसीएल में पदभार ग्रहण करने के उपरांत सीसीएल कमाण्ड क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न अधिकारियों से मिलकर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।


इस दौरान महाप्रबंधक/सीएमडी के तकनीकी सचिव श्री एम. वी. राजिमवाले एवं अन्य उपस्थित थे।