दिल्ली एवं झारखंड राज्य  सहित पूरे देश में 130 लोकेशन में वन महोत्सव 2020 का आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 18-07-2020


सीसीएल  ने छः ईको पार्क के लिए भूमि चिह्नित किया

सेन्‍ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) छः ईको पार्क निर्माण/विकसित  के लिए अपने  कमांड  क्षेत्र में भूमि चिह्नित किया है, जिसका शिलान्यास  "वन महोत्सव  2020" के अंतर्गत  कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गनिर्देशन में आगामी 23जुलाई  को ऑनलाइन माध्यम के जरिये किया जायेगा। कोल इंडिया/ लिग्नाइट द्वारा दिल्ली एवं झारखंड सहित पूरे देश में 130चिन्हित लोकेशन में वन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।  कोल इंडिया  भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है जो भारत और विश्व में भी सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है।

कोल इण्डिया की सहायक कम्पनी है- सीसीएल। सीसीएल कोयला उत्‍पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनेक कार्य किये हैं और सतत प्रयास जारी है। इस मुहिम के अंतर्गत सीसीएल प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि कथारा, बी एंड के, पिपरवार, ढोरी,रजरप्पा  तथा बरका-सयाल क्षेत्र में ईको-पार्क विकसित किया जायेगा। प्रत्‍येक पार्क लगभग 20 हेक्‍टेयर भूमि पर बनाया जायेगा जिसमें विभिन्‍न जैव विविधता, मृदा संरक्षण एवं पर्यावरण संबंधी अन्‍य गतिविधियों को आधुनिक तकनीकी के माध्‍यम से विस्‍तारित किया जायेगा।

कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गनिर्देशन में आगामी 23 जुलाई, 2020 से सीसीएलएवं कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में ‘वन महोत्‍सव’ का आयोजन वृहद स्‍तर परपूरे देश में  किया जायेगा। इस संदर्भ में 15 जुलाई, 2020 को कोयलामंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्‍ली के सचिव,कोल इंडिया के अध्‍यक्ष श्री प्रमोदअग्रवाल तथा सभी कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी ने वीडियों कॉन्‍फ्रेंसिंगके माध्‍यम से भाग लिया। सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने इस बैठक में अपने कई
महत्‍वपूर्ण सुझाव दिये।


सीएमडी श्री गोपाल सिंह के नेतृत्‍व में सीसीएल में वन महोत्‍सव के अंतर्गत विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सीसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों, ईकाईयों आदि में कर्मियों के बीच फलदार एवं औषधि पौधा का वितरण के साथ-साथ रोपण भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्‍त वर्श 2020 मानसून में ही सीसीएल में 58 हेक्‍टेयर भूमि पर  ईको रेस्‍टोरेशन भी प्रस्‍तावित हैजिसमें सीड बॉल तकनीकी को अपनाकर पौधा प्‍लांटेशन किया जायेगा। सीड बॉल वह प्राकृतिक तकनीक है जिसमें बीज को मिट्‌टी में लपेट कर बॉल बनाते हैं और बरसात के मौसम में चयनित भूमि में फेंक कर पौधा रोपण होता है।