कोविद -19 रोगियों का सीसीएल, रामगढ़ केंद्रीय अस्पताल में उपचार

कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है - सीएमडी सीसीएल

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 25-05-2020


छः संक्रमित रोगियों (कोविद -19) का सीसीएल, रामगढ़ केंद्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीन रोगियों को विगत रविवार (17 मई) एवं गुरुवार (21 मई) को भर्ती स्थानीय प्रशाशन द्वारा कराया गया है।

सीसीएल, गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल सहित सीसीएल के रामगढ़ केंद्रीय अस्पताल को स्थानीय प्रशाशन द्वारा कोविंद-19 अस्पताल बनाया गया है। गांधीनगर और रामगढ़ केंद्रीय अस्पताल सहित दो और सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल झारखंड के कोरोना संक्रमित से सम्बंधित मामलों से निपटने के लिए तैयार हैं। सीसीएल के कोविड-19 केन्‍द्रीय अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, लाइफ सपोर्ट के साथ एम्बुलेंस, चौबीसों घंटे पर्याप्त ऑक्सीजन सपोर्ट एवं अन्य सुविधायें सुनिश्चित की गयी हैं।

सरकार और सभी स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से, सीसीएल, अपने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में कोविद -19 से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ विभिन्न माध्यम से जन सेवा कर रहा है । देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही सीसीएल की चिकित्सीय टीम सीएमडी श्री गोपाल सिंह की पहल पर अपनी तैयारियां मार्च माह से ही प्रारंभ कर दी थी |
कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल कोविद -19 की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है और यह यह सुनिश्चित कर रहा है की "कोरोना वारियर्स" किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें ।

सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह ने सीसीएल के सभी चिकित्‍सकों, पारामेडिकल, सफाईकर्मियों तथा परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से जुड़े सभी के कार्य की सराहना किया है एवं आभार व्‍यक्‍त करते हुये कहा कि इन सभी के योगदान को सीसीएल वृहद परिवार सहित पूरा देश याद रखेगा। उन्‍होंने कहा कि सीसीएल की प्राथमिकता, "गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों का सर्वांगीण विकास" है । सीसीएल समाज हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता है । श्री सिंह ने झारखंड सरकार के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का सतत सहयोग मिलता रहा जो प्रशंसनीय है । उन्होंने सभी से सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई निर्देश का पालन करने की अपील की और कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है ।

ज्ञातव्‍य हो कि अप्रैल माह में कोरोना के 11 मरीज गांधीनगर अस्‍पताल में भर्ती हुये थे जिनका पहला एवं दूसरी जांच का टेस्‍ट निगेटिव आया था और आज सभी 11 कोरोना मरीजों को पूर्णत: स्‍वस्‍थ्‍य होने पर आवश्‍यक चिकित्सीय सलाह के साथ राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से दिनांक 16 मई को घर भेज दिया गया।

सीएमएस, सीसीएल डॉ सी पी धाम के मार्गदर्शन में सीएमओ(प्रभार), रामगढ़, केंद्रीय अस्पताल डॉ॰ वी के सिंह एवं उनका टीम सराहनीय कार्य कर रहा है।