सीसीएल के जन आरोग्य केंद्र में ओपीडी सेवाएं शुरू

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 08-05-2020


कोविड -19  महामारी  के दौरान सीसीएल परिवारों को सुरक्षित रखने हुए एवं सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को पर्याप्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए गांधीनगर अस्पताल ओपीडी सेवाएं अब गांधीनगर कॉलोनी के प्रवेश द्वार के निकट  स्थित जन आरोग्य केंद्र में निर्बाध रूप से दी जा रही हैं। ओपीडी सेवाएं संबंधित  चिकित्सक अब जन आरोग्य केंद्र में अपना सेवा दे रहे  हैं और जरूरतमंद व्यक्ति आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकतें हैं।

ज्ञातव्‍य हो कि उपायुक्त श्री राय महिमापत रे एवं एसएसपी रांची श्री अनीश गुप्ता  ने  गांधीनगर स्थित सीसीएल  अस्पताल का भ्रमण किया, जिसे कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है। वर्तमान में सीसीएल के केन्‍द्रीय अस्‍पताल गांधीनगर में कोविड-19 से ग्रसित कुल 12 मरीजों का ईलाज किया जा रहा है।

कोरोना वायरस से उत्पन्न इस वैश्विक महामारी के दौरान घोषित लॉकडाउन में जहां पूरा देश एक साथ खड़ाहै, वहीं सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) अपने कर्तव्यों का पूरी संवदेनशीलता, सजगता और समर्पण के भाव से निर्वहन कर रहा है ।
सीएमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने सभी कोरोना वारियर्स को उनके श्रेष्‍ठ और लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सीसीएल कर्मी इस विपरित परिस्थिति में भी देश सेवा में सतत कार्य कर रहे हैं।