सीसीएल ने खरीदा 3 वेंटिलेटर अतिरिक्त 4 का कार्यादेश जारी

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 02-05-2020


कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ने और झारखंड में प्रभावित व्यक्तियों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने सात अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने का आदेश दिया जारी किया था | इसमें तीन (3) आईसीयू और चार (4) पोर्टेबल  वेंटीलेटर हैं | इसमें से कम्पनी को 3 आईसीयू वेंटीलेटर प्राप्त हो चुके है और 4 पोर्टेबल वेंटीलेटर की डिलीवरी भी जल्द हो जाएगी | पोर्टेबल  वेंटीलेटर का इस्तेमाल एम्बुलेंस व अस्पताल दोनों में किया जा सकता है | वेंटिलेटर्स का इस्तेमाल उन गंभीर कोविद-19 रोगियों की जान बचाने के लिए किया जाता है जिन्हे सांस लेने में परेशानी होती है | सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है | वर्तमान में दस (10) कोविद -19 रोगियों जिनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है का इलाज गांधीनगर अस्पताल में चल रहा है। सीएमएस गांधीनगर डॉ मंजू मिश्रा तथा उनकी टीम पूरी तन्मयता के साथ प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इन मरीजों का इलाज कर रही है |
सीसीएल ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य को सुरक्षित रखने के लिए लगभग 3100 पीपीई की खरीदी की गयी है। सीसीएल ने समाज के जरूरतमंदो  सहित अपने हितधारकों के बीच अब तक लगभग 1,32,245 मास्क वितरित किये हैं ।

सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी), गोपाल सिंह के मार्गदर्शन में, मेडिकल टीम कोविद -19 के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व संकट को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इससे पहले, उन्होंने "कोरोना योद्धाओं", "फ्रंटलाइन वर्कर्स" और अन्य हितधारकों के प्रति गहन आभार व्यक्त किया, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे प्रभावित रोगियों के जीवन को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने  बताया की सीसीएल रांची सहित 8 जिलों में स्थित अपने कमांड क्षेत्रों में हर संभव प्रकार से आमजन तक सहायता पहुंचा रहा है और महामारी के समाप्ति तक यह प्रयास जारी रहेंगें | 

सीएमएस, सीसीएल अस्पताल डॉ सीपी धाम ने कहा कि शेष वेंटिलेटर की आपूर्ति जल्द ही गांधीनगर अस्पताल में हो जाएगी और आवश्यकतानुसार इसका इस्तेमाल कोविद -19 रोगियों को उनकी स्थितियों के आधार पर किया जाएगा । उन्होंने आगे कहा कि गंभीर मामलों में, वायरस फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे शरीर के ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है और सांस लेना मुश्किल हो जाता है | इसे कम करने के लिए, वेंटिलेटर का उपयोग ऑक्सीजन का स्तर बढ़ने के लिए  किया जाता है।