कोविड-19 से संक्रमित कुल 12 मरीज सीसीएल, गांधीनगर,अस्पताल में भर्ती 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 07-05-2020


सीसीएल कर्मी इस विपरित परिस्थिति में भी देश सेवा में सतत कार्य कर रहे हैं – सीएमडी सीसीएल

कोरोना वायरस से उत्पन्न इस वैश्विक महामारी के दौरान घोषित लॉकडाउन में जहां पूरा देश एक साथ खड़ा है, वहीं सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) अपने कर्तव्यों का पूरी संवदेनशीलता, सजगता और समर्पण के भाव से निर्वहन कर रहा है ।

वर्तमान (07 मई तक) में सीसीएल के केन्‍द्रीय अस्‍पताल गांधीनगर में कोविड-19 से ग्रसित कुल 12 मरीजों का ईलाज किया जा रहा है।  डेढ़ वर्षीय बच्‍चे सहित एक दंपति को रिम्‍स, रांची रेफर किया गया है। नियमानुसार मरीजों का कोरोना जांच के लिए राज्‍य प्रशासन द्वारा पुन: सैंपल लिया गया है। यह जानकारी गांधीनगर के मुख्‍य चिकित्‍सा सेवा (प्रभारी) डॉ मंजु मिश्रा ने दी है। 

कोरोना महामारी के विरुद्ध इस महायुद्ध में आज पूरे विश्व के चिकित्‍सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मी पहली पंक्ति में खड़े है | इन वीर योद्धाओं ने सम्पूर्ण मानव जाति की रक्षा करने की अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अपने मजबूत कंधो पर उठा रखी है | इसी कड़ी में भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पूरे देश मे ऐसे देवतुल्य कोरोना योद्धाओं को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया और यह सन्देश दिया की प्रत्येक भारतवासी इस परीक्षा की घड़ी में आपके साथ खड़े है और आपके प्रति कृतज्ञ हैं । 

सीसीएल ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य को सुरक्षित रखने के लिए लगभग 3100 पीपीई की खरीदी की है। प्रबंधन द्वारा चार (4) पोर्टेबल  वेंटीलेटर वेंटिलेटर खरीद की प्रक्रिया जारी है। 

सीएमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने सभी कोरोना वारियर्स को उनके श्रेष्‍ठ और लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सीसीएल कर्मी इस विपरित परिस्थिति में भी देश सेवा में सतत कार्य कर रहे हैं। 


ज्ञातव्‍य हो कि  पूर्व में उपायुक्त श्री महिमापत रे एवं एस एस पी, रांची श्री अनीश गुप्ता ने गांधीनगर स्थित सीसीएल, गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल का निरिक्षण किया था, जिसे कोविंद-19 अस्पताल बनाया गया है। उन्होने सभी चिकित्सकों एवं  पैरामेडिकल स्टाफ  को अपनी मेडिकल  सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया था।   

गांधीनगर अस्पताल सहित सीसीएल के अन्य तीन केंद्रीय अस्पताल, झारखंड के कोरोना संक्रमित से सम्बंधित मामलों से निपटने के लिए तैयार हैं। सीसीएल के कोविड-19 चार केन्‍द्रीय अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड, लाइफ सपोर्ट के साथ एम्बुलेंस, चौबीसों घंटे पर्याप्त ऑक्सीजन सपोर्ट एवं अन्य सुविधायें सुनिश्चित की गयी हैं। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल कोविद -19 की बढ़ती महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे का सामना करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है और यह यह सुनिश्चित कर रहा है की "कोरोना वारियर्स" किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें ।

सरकार और सभी स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से, सीसीएल, अपने अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में कोविद -19 से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए चिकित्सा सेवाओं के साथ साथ विभिन्न माध्यम से जन सेवा कर रहा है । देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही सीसीएल की चिकित्सीय टीम सीएमडी श्री गोपाल सिंह की पहल पर अपनी तैयारियां मार्च माह से ही प्रारंभ कर दी थी |