'सीसीएल के लाल एवं लाडली जागरूकता रथ' को सीएमडी सीसीएल ने रवाना किया
हम संकल्प लें कि चयनित छात्र-छात्राओं को आईआईटी में दाखिला दिलाएँ - श्री गोपाल सिंह

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 13-03-2020


आज सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह एवं निदेषकगण ने सीसीएल के महत्वाकांक्षी योजना ’सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली’ जागरूकता रथ को सीसीएल प्रांगण दरभंगा हाउस, राँची से सीसीएल के कमांड क्षेत्रों के लिए रवाना किया। जागरूकता रथ का मुख्य उद्देष्य सीसीएल के सभी क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने घर से ही बैठकर ऑनलाइन आवेदन (वेबसाईट www.cclkelalandlaadli.in करने के लिए प्रेरित करना है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि आगामी 31 मार्च, 2020 है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए यह एक सुनहरा मौका है और वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर अपने भविष्य को संवार सकते हैं। चयनित जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को राँची में कोचिंग, स्कूली षिक्षा, आवासीय सुविधा, ऑल इण्डिया टेस्ट सीरीज आदि का निःशुल्क व्यवस्था सीसीएल द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी. के. श्रीवास्तव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह, निदेशक (वित्त्) श्री एन. के. अग्रवाल, निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन, महाप्रबंधक (एसडी/सीएसआर) श्री ए.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।
सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सीसीएल द्वारा चलाये जा रहे कायाकल्प योजनाएँ समाज में सोषल ट्रांसफरमेशन ला रहा है और प्रति वर्ष सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली का सफलता दर लगभग शत प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि झारखंड के प्रतिभावान बच्चों को अगर शिक्षा के क्षेत्र में अवसर मिले तो आईआईटी जैसे संस्थानों में बड़ी संख्या में सफल होंगे। श्री सिंह ने आह्वान किया कि हम सभी संकल्प लें कि सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली के प्रशिक्षण के उपरांत आईआईटी में दाखिला सुनिश्चित करें।
सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह के कुषल मार्गनिर्देशन में प्रारंभ की गई सीसीएल के इस महत्वाकांक्षी योजना ने प्रतिवर्ष नयी उँचाईयों को छूते हुये कोचिंग प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थी आज देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेष प्राप्त कर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और प्रतिष्ठित संस्थाओं में नौकरी भी कर रहे हैं। इस वर्ष 2020 मेंसीसीएल के लाल सिद्धांत शेखर ने जेईई मेन्स में 99.25 पर्सेन्टाइल लाकर अपना परचम लहराया है। सीसीएल मुख्यालय में पदस्थापित इंजीनियर जो स्वयं आईआईटी के छात्र रह चुके हैं वे सभी अपने स्वेच्छा से अपने दैनिक कार्य करते हुए सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
योजना के अंतर्गत राँची सहित सीसीएल के तीन क्षेत्रों ढोरी, बरकाकाना, एनके ;डकराद्ध में विडियों कॉन्फ्रें सिंग द्वारा कोचिंग की सुविधा दी जाती है। ग्रुप ‘I’ में शामिल होने के लिए माता-पिता/अभिभावकों की कुल वार्षिक आय रू छः लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। ग्रुप ‘II’ और वीडियों कॉन्फ्रें सिंग सेन्टर के लिए आय का कोई मापदंड नहीं है।
ज्ञात हो कि ’सीसीएल के लाल’ योजना वर्ष 2012 में प्रारंभ हुई थी और ’सीसीएल की लाडली’ योजना वर्ष 2015 में शुरू हुई थी।
कार्यक्रम का सफल संचालन महाप्रबंधक (एसडी/सीएसआर) श्री ए. के. सिंह ने किया।