सीएमडी सीसीएल को 'एनर्जी एंड इनवायरनमेंट फाउंडेशन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड'

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 15-02-2020


द एनर्जी एंड इनवायरमेंट फाउंडेशन द्वारा नई दिल्लीि में आयोजित तीन दिवसीय (15 से 17 फरवरी) 10वां वर्ल्डर पेट्रो कोल कांग्रेस एंड वर्ल्डल फ्यूचर फ्यूल समिट में सेंट्रल कोल्फील्डस लिमिटिड (सीसीएल) के अध्यरक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह को ‘एनर्जी एंड इनवायरनमेंट फाउंडेशन ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020’ से सम्मापनित किया गया। यह पुरस्का र सीएमडी श्री गोपाल सिंह को उनके प्रोफेशनलिज्मे व कोल सेक्ट र के उत्त रोत्त र विकास हेतु समर्पण व उल्ले‍खनीय योगदान के लिए दिया गया। यह कार्यक्रम उर्जा एवं कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, एवं नीति आयोग के सहयोग से प्रतिवर्ष द एनर्जी एंड इनवायरमेंट फाउंडेशन द्वारा आयो‍जित किया जाता है। एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन द्वारा उर्जा के क्षेत्र में उत्कृदष्टयता, इनोवेशन और योगदान को सम्मामनित करने हेतु प्रभावशाली नेतृत्वं, अद्वितीय योगदान देने वाले विशिष्टष व्यतक्ति को दिया जाता है। 
यह अवार्ड माननीय केन्द्री य पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धमेंद्र प्रधान ने सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह को प्रदान कर सम्मारनित किया। इस अवसर पर अमेरिका, आस्ट्रेीलिया, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन एवं अन्यक देशों के प्रतिनिधिगण सहित अन्यर संस्थारनों के  अतिथिगण उपस्थित थे। 
अवसर विशेष पर सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने माननीय मंत्री महोदय का अभार व्यरक्तन करते हुये कहा कि यह अवार्ड हमें और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंभने कहा कि कोयला एवं खान मंत्रालय एवं कोल इंडिया का सहयोग निरंतर मिलता रहा है जिसके कारण कंपनी डबल डिजिट ग्रोथ हासिल कर रहा है। 
श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में सीसीएल न सिर्फ कोयला उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण में नई उंचाईयों को छू रहा है बल्कि पर्यावरण के क्षेत्र में भी सतत कार्य कर रहा है। ज्ञातव्या हो कि एक जिम्मे दार सार्वजनिक उपक्रम की भूमिका निभाते हुए सीसीएल द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण की दिशा मे ठोस कदम उठाये गये हैं। वित्तीवय वर्ष 2018-19 में अब तक 45 हेक्टेवयर भूमि पर 01 लाख 12 हजार 5 सौ पौधे लगाकर सघन वनीकरण किया जा चुका है। सीसीएल का अगले पांच वर्षो में लगभग 300 हेक्टे यर से भी ज्यानदा भूमि पर 80 लाख  से अधिक पौधे लगाकर सघन वनीकरण करने की योजना है।