हम बच्चों का भविष्यक संवारते हैं इसलिए कोयला निकालते हैं –सीएमडी सीसीएल 
सीसीएल कमांड क्षेत्रों के 120 युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के उपरांत कैम्पफस प्लेएसमेंट

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 10-01-2020


गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास के अपने उद्देश्यि की ओर बढ़ते हुए आज 10 जनवरी को सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित ‘विचार मंच’ में ‘नियुक्ति पत्र वितरण समारोह’ में सीसीएल कमांड क्षेत्र के 120 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्लामस्टिक इंजीनियरिंग में यह प्रशिक्षण कोल इंडिया एवं सीपेट के मध्यओ प्रशिक्षण अनुबंध के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें सीसीएल द्वारा अपने कमांड क्षेत्रों के 120 युवाओं को छ: माह के प्रशिक्षण के लिए नामंकित किया गया था। बैच के सभी युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत कैम्पंस प्लेकसमेंट के माध्य म से देश के विभिन्न  प्लाकस्टिक कंपनियों में रोजगार प्राप्त  हुआ जिन्हेंध आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया । सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने सभी लाभूकों को नियुक्ति पत्र अपने हाथों से वितरण किया। इस अवसर पर सीपेट, रांची के निदेशक श्री ए.के. राव, सीसीएल सीवीओ श्री ए.के. श्रीवास्वित सहित महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री ए.के. सिंह, महाप्रबंधक (एचआरडी) एस.के. सिंह एवं सीपैट वरीय तकनीकी अधिकारी श्री बी. श्रीकर, श्री अभिजित लकड़ा, अभिषेक बख्शीर सहित अन्यच अधिकारीगण उपस्थित थे। 

समारोह के मुख्य् अतिथि सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने चयनित प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्हें् बाधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आप जिस भी कंपनी में कार्य करें पूरी तत्पिरता से करते हुए एक उदाहरण प्रस्तुंत करें। आप सभी झारखंड के ब्रांड अम्बे डसडर हैं और राज्यं की छवि निर्माण आप सभी के कार्य एवं व्यववहार से बनेगी। श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल इस वर्ष अपने परियोजना प्रभावित परिवारों एवं कर्मियों के सर्वागींण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, रोज़गार एवं पर्यावरण पर विशेष बल दे रहा है। झारखंड को प्रत्येशक क्षेत्र में अपने स्व र्णिम उपस्थिति दर्ज कराने के लिए राज्यो के युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंरने जोर देते हुए कहा। झारखंड के युवाओं में अपार क्षमता है, आवश्यककता है तो सिर्फ उपयुक्ते सुविधाओं और अवसर की जिसे सीसीएल अपनी कायाकल्प  योजनाओं के माध्य्म से पहुंचा रहा है। 

सीवीओ, सीसीएल श्री ए.के. श्रीवास्त व ने सभी चयनित उम्मीेदवारों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने कैरियर में इसी तरह निरंतर आगे बढ़ते रहे और सफलता प्राप्तव करें।  

निदेशक श्री ए.के. राव ने उपस्थित सभी को पावर प्रजेंटेशन के माध्य म से सीपेट के बारे में विस्ता र से जानकारी दी। उन्होंंने संस्था न में दिये जा रहे प्रशिक्षण के साथ-साथ सुविधाअों के बारे में भी बताया। श्री राव ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने प्रशिक्षुओं को अधिक से अधिक प्रैक्टीककल ट्रेनिंग दे। संस्थाान से युवाओ की कैम्पास प्ले समेंट के माध्य्म से 10 से 16 हजार रूपये तक के वेतन की रोजगार विभिन्नम प्राईवेट कंपनियों में मिलता है। 

स्वािगत भाषण महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री एस.के. सिंह ने किया जबकि धन्यकवाद ज्ञापन मुख्या प्रबंधक (सीएसआर) श्री के.ए. सुन्दमर ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री ए.के. सिंह एवं उनकी टीम का सक्रिय योगदान रहा।