सीसीएल "इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2019" से सम्मानित

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 12-12-2019


 खेल प्रोत्साकहन हेतु सीसीएल को वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय सम्मान 

वर्ष के तीसरे राष्ट्रीय पुरस्कार को प्राप्त् कर सीसीएल ने अपने आप में एक रिकॉर्ड बनाया। नई दिल्ली  में आयोजित एक कार्यक्रम में फिक्की (FICCI) इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2019 से कंपनी को "बेस्ट कंपनी इन स्पोर्ट्स प्रमोशन (सार्वजनिक उपक्रम)" के वर्ग में दिया गया। यह पुरस्कार फिक्की, फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। "इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2019", को माननीय केन्द्री य खेल मंत्री, ओडिसा सरकार श्री तुषारकांती बेहरा ने माननीय खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार, श्री किरेन रिजीजू, श्री संदीप सोमानी, फिक्की एवं अन्यी गणमान्यो अतिथियों की उपस्थिति में सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह को यह पुरस्कांर प्रदान किया गया। इस साल के 9वें ग्लोबल स्पोर्ट्स समिट का थीम ‘स्पोर्ट्स एंड फिटनेस के माध्यम से न्यू इंडिया का निर्माण’ था।

अवसर विशेष पर सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि यह पुरस्कायर देश में खेल के प्रोत्सा‍हन और विकास के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा किए गए प्रयासों का एक सजीव प्रमाण है। मुझे अपनी प्रेरित टीम की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। राष्‍ट्रीय मानचित्र पर झारखण्डे को खेल क्षेत्र में सर्वोच्चातम स्था न पर लाने के लिए सीसीएल प्रतिबद्ध है। 

सीएमडी श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में सीसीएल झारखंड में खेल को बढ़ावा देने और सामाजिक परिवर्तन के लिए खेल कि महत्वकपूर्ण भूमिका को पहचानने के लिए पुरस्कार दिया गया है। स्पोर्ट्स अकादमी, चक दे झारखंड, स्पोर्ट्स टूर्नामेंट, दिव्यांग स्पोर्ट्स कुछ ऐसे आदर्श पहल हैं, जो सीसीएल के समावेशी विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों को प्रतिम्बित करता है। ये सभी पहल झारखंड में ‘’खेलों इंडिया’’ को भी उपयुक्त संवेग प्रदान करते हैं।  

यह राष्ट्रीाय पुरस्काुर झारखंड में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के बच्चों के लिए खेल प्रोत्साखहन के क्षेत्र में उत्कृरष्ट  कार्य हेतु प्रथम ‘’एनसीएसटी लीडरशीप अवार्ड’’ एवं हाल ही में खेल प्रोत्सापहन हेतु किये गये प्रयासों के लिए दिये गये "प्रथम राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार" के बाद इस वर्ष का तीसरा पुरस्कापर है, जो सीसीएल के उत्कृयष्ट  कार्यों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित करता है।