‘’नेशनल कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर)’’ अवार्ड से सीसीएल सम्मानित

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 29-10-2019


आज 29 अक्टूतबर को ‘मिनिस्ट्रररी ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स’’ द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्लीड में आयोजित कार्यक्रम में सेन्ट्रल कोलफील्ड्से लिमिटेड (सीसीएल) को सीएसआर के अंतर्गत खेल-कूद को प्रोत्साहित करने के लिए ‘’नेशनल कारपोरेट सामाजिक दायित्वो (सीएसआर)’’ अवार्ड से सम्मा नित किया गया। यह अवार्ड माननीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण एवं माननीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर के द्वारा सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह प्राप्त किया। इस अवसर पर सीसीएल की ओर से जेएसएसपीएस के सीईओ श्री बसाब चौधरी, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री ए.के. सिंह एवं अन्यब अधिकारीगण उपस्थित थे। 

सीसीएल वृहद परिवार की ओर से कंपनी के मुखिया सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने माननीय वित्त् एवं कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्री श्रीमती निर्मला सितारमण एवं माननीय वित्तअ एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य् मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर को सीसीएल परिवार के प्रयासों को बल देने के लिए आभार व्यक्त किया। सीसीएल के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, यह पुरस्कार से निश्चय ही सीसीएल परिवार का मनोबल बढ़ेगा और हमें इस दिशा में और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित भी करेगा। 

ज्ञातव्य़ हो कि सीसीएल की प्राथमिकता ‘’ग्रामीण, गरीब एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास है’’ और सीएमडी श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी सतत प्रयासरत है। सीएसआर अंतर्गत अनेको कल्यामणकारी योजनाएं क्रियान्वित किया जा रहा है। कायाकल्प मॉडल के अंतर्गत सीसीएल ने राज्य सरकार के साथ झारखंड का पहला खेल विश्विविद्यालय स्थापित किया गया है जिसका सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। 

माननीय पूर्व केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल और माननीय मुख्यमंत्री झारखंड, श्री रघुवर दास की परिकल्पना एवं दूरगामी सोच पर आधारित खेलगांव, रांची स्थित खेल अकादमी की शुरूआत जुलाई 2016 में हुई थी। खेल अकादमी ने बहुत कम अवधि में लम्बी दूरी तय करते हुए अपना नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है। अधिकांश कैडेटस् राज्य के सुदूर एवं पिछड़े क्षेत्रों से आते हैं जो अपनी कठिन मेहनत और लगन के बल पर अपनी प्रतिभा,अपने कोच के मार्गनिर्देशन,सीसीएल और राज्य प्रशासन के प्रयासों एवं हमारे माननीय प्रधानमंत्री की परिकल्पना के साथ न्याय करते हुए प्रगति के पथ पर सतत अग्रसर हैं।