डीवीसी की बेरमो माइंस सीसीएल को हस्तांतरित
डीवीसी की विरासत को हम सभी मिलकर और आगे ले जाएंगे : सीएमडी सीसीएल
उत्पादन को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 13-10-2019


झारखंड के बोकारो जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की बेरमो खदान को आज  सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) को मुख्य अतिथि सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि माननीय पूर्व सांसद श्री रविंद्र पांडेय, डीवीसी के मेंबर सेक्रेट्री श्री पी के मुखोपाध्याय की उपस्थिति में हस्तांतरित किया गया। यह ऐतिहासिक दिन संबंधित मंत्रालयों के मार्गदर्शन में सीसीएल और डीवीसी प्रबंधन के दो वर्षों के निरंतर प्रयासों के बाद आया है। डीवीसी की इस खदान में वर्ष 2017 से उत्पादन विभिन्न तकनीकी कारणों, संसाधनों एवं मंजूरियों के अभाव के चलते बंद था  ।  

बेरमो खदान में करीब 124 मिलियन टन वाशरी ग्रेड कोयला का भंडार है। सीसीएल को खदान के साथ 400 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण भी मिलेगा। बेरमो खदान के हस्तांतरण से न सिर्फ कोयला उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इस खदान के पास स्थित सीसीएल की खदानो के कारणवश "एकॉनॉमीज़ ऑफ स्केल" का पूर्ण लाभ मिलेगा । उत्पादन के पुनः शुरू होने से क्षेत्र में रोजगार सृजन के साथ साथ संसाधनों का पूर्णतः उपयोग भी होगा। डीवीसी की खदान से हाल के वर्षों में अधिकतम 4 लाख टन कोयला उत्पादन किया जा सका है। सीसीएल ने चालू वित्त वर्ष के लिए उत्पादन लक्ष्य 26 लाख टन यानि 2.6 मिलियन टन रखा है । बेरमो खदान के पुनरारंभ से डीवीसी के कर्मचारियों को सीसीएल की "कायाकल्प योजनाओं" के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे ।

मुख्य अतिथि श्री गोपाल सिंह ने उपस्थित डीवीसी के कर्मियों एवं ग्रामीणों से सीधे वार्ता करते हुए कहा कि आपके द्वारा दी गई विरासत को हम सभी मिलकर इसे उच्चतम शिखर तक ले जाएंगे । उन्होंने कोयला मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल से ही आज डीवीसी का हस्तांतरण सीसीएल में होकर, आज एक नया अध्याय जुड़ गया है । उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य गरीब, ग्रामीणों और श्रमिकों का सर्वांगीण विकास है और इसके लिए हम प्रतिबद्ध है । श्री सिंह ने जोर देते हुए कहा कि विकास के फलों पर पहला अधिकार परियोजना प्रभावित परिवारों का है जो अपनी जमीन हमें उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि सीसीएल यह सुनिश्चित करेगी कि यह उन तक पहुंचे। 

इस अवसर पर डीवीसी के मेंबर सेक्रेट्री श्री पी के मुखोपाध्याय, पूर्व सांसद माननीय श्री रविंद्र पांडेय, बेरमो प्रमुख श्रीमती गिरिजा देवी, नगर पार्षद श्री राकेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया और कहा कि बेरमो खदान का सीसीएल में हंस्तातरण होने से आमजन में खुशी है और सीएमडी श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा।

अवसर विशेष पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री वी के श्रीवास्तव, जीएम (ऑपरेशन) श्री आर.वी. सिंह, जीएम (बी एंड के) श्री एम के पंजाबी, जीएम (धोरी) श्री प्रशांत बाजपेयी, जीएम (कथारा) श्री पी चंदा, यूनियन प्रतिनिधिगण और जन प्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।