सीसीएल में "150वीं गांधी जयंती वर्षगाठ समारोह" का आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 02-10-2019


गांधीजी एक विचारधारा का नाम है – सीएमडी सीसीएल 


सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची स्थित विचार मंच में आज 02 अक्टूयबर को बापू के 150वीं जन्मदिवस के अवसर पर "150वीं गांधी जयंती वर्षगाठ समारोह" का आयोजन किया गया । अवसर विशेष पर मुख्य अतिथि सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्ताव, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह सहित विभिन्न  विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यरक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं क्षेत्रिय अधिकारीगण सहित उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया | कार्यक्रम का शुभारंभ कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत से हुआ | 

अवसर विशेष पर समारोह के मुख्य अतिथि श्री गोपाल सिंह ने बापू को शत-शत नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रहपिता महात्माप गांधी की विचारधारा एवं संदेशों को याद करने का दिन है जो हमें सदैव मार्गदर्शित करता है। उन्होंाने कहा कि आईए आज हम सभी संकल्पर लें कि हम गांधी जी के दिखायें मार्ग पर चलें और उनके संदेश, सिद्धांत एवं आर्दश कों आत्मससात करें। श्री सिंह ने गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बापू किसी व्यएक्ति का नाम नहीं बल्कि उस विचारधारा, दिशा और संस्थाप का नाम है जिन्हों ने सत्य , अहींसा, स्वततंत्रता और स्वीच्छसता के लिए जीवन पर्यन्तह संघर्ष किया। उनकी लड़ाई शोषण, हिंसा और गंदगी के खिलाफ थी। श्री सिंह ने कहा कि बापू ने इस सोच को एक आन्दोललन के रूप में परिणत किया और स्वलच्छ ता को सेवा का नाम दिया। श्री सिंह ने उपस्थित सभी से अपील की कि आइए हम सभी आगे बढ़कर ‘’स्वतच्छ ता ही सेवा’’ के इस महाअभियान से हृदय से जुडकर राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि दें। श्री सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्य क्तय करते हुए कहा बापू के इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हमारे जन प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रर मोदीजी ने किया है। श्री सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीएसआर एवं कल्या्ण विभाग को बधाई दी और कहा कि सीसीएल यह अभियान सतत जारी रखेगा। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने अपने संबोधन में राष्ट्र पिता महात्माह गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री  की जन्म.दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन्होंरने हम सभी को बहुत कुछ दिया है। इनके दिखाये हुए मार्ग पर चलकर ही हम सच्चीे उन्हें् श्रद्धांजली दे सकते हैं। किसी भी समस्याद का समाधान बापू बड़ सरल ढंग से करते थे और उन्हों ने पूरी दुनियां को सत्यहनिष्ठां, अहिंसा, सादगी जैसे कई अहम मंत्र दिये हैं। 


निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्तदव ने गांधी जी के विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्हों ने छोटी-छोटी बातों को स्वहच्छ‍ता को सेवा से जोड़ा। उन्हों ने कहा कि उनके विचारों को हम सभी को  जन-जन तक पहुंचाना है। उनके सादगीपूर्ण जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
 
निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह ने राष्ट्रेपिता महात्माो गांधी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बापू अहिंसा, सादगी और स्वंच्छरता के पुजारी थे। गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों को अपनाकर हम सभी अपने परिवार, समाज और देश को सकारात्मलक रूप से एक नई दिशा और दशा की ओर ले जा सकते हैं। 

11 सितम्बलर से सीसीएल में आयोजित स्वेच्छदता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान अंतर क्षेत्रिय टीमों ने सीसीएल के सभी क्षेत्रों की खदनों एव कार्यालयों एवं मुख्याालय, रांची में स्थित कॉलोनियेां, अस्पएताल का निरीक्षण किया और विभिन्न  तय मापदंडों जैसे पेयजल, खेल का मैदान, पार्क, कॉलोनी की सड़क, साफ-सफाई की व्यरवस्था  आदि पर अंक दिये। इस आधार पर आज के कार्यक्रम में स्वरच्छाता में सर्वश्रेष्ठी प्रदर्शन करने वाले विभिन्नप क्षेत्रों एवं मुख्या लय को विभिन्नि वर्ग में पुरस्कृसत किया गया 1) कॉलोनी में प्रथम : ढोरी, द्वितीय : सीसीएल मुख्याुलय/गांधीनगर, तृतीय: रजरप्पास; 2) अस्पसताल में प्रथम : ढोरी, द्वितीय : रजरप्पा्, तृतीय: एन.के., खदान एवं कार्यालय में प्रथम : ढोरी, द्वितीय : बी.एण्डप.के., तृतीय: एन.के. (डकरा), 

इस अवसर पर पेन्टींीग, स्लो:गन आदि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृ त किया गया साथ ही सीसीएल में कार्यरत सफाई कर्मियों को पुरस्कृात किया गया। अवसर विशेष पर सीसीएल द्वारा ‘स्वमच्छफता ही सेवा’ पर आधारित एक वीडियो दिखाया गया। अंत में सीसीएल की लाडली की छात्राओं द्वारा सांस्कृयतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

मंच संचालन उप प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती रूपा दास ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुख्यं प्रबंधक (सीएसआर) श्री रत्ने श कुमार श्रीवास्तमव ने किया |