सी.सी.एल. में ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह’’ हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 16-08-2019


सीसीएल मुख्यालय रांची तथा सभी क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2019 समारोह हर्षोंल्‍लास के साथ मनाया गया। सी.सी.एल., मुख्यालय, रांची के महात्मा गांधी क्रीड़ांगण, गांधीनगर में सी.सी.एल. के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने सी.सी.एल. सुरक्षा कर्मियों सीआईएसफ जवानों आर्मी बैन्ड के जवानों, गांधीनगर डी.ए.वी. एवं ज्ञानोदय स्कूल के छात्र-छात्राओं की मिली-जुली परेड का निरीक्षण किया, तदुपरांत परेड ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी। इस अवसर पर सुरक्षाकर्मियों को उत्‍कृष्‍ट कार्य हेतु नगद पुरस्‍कार तथा परेड में शामिल प्लाटून कमांडर्स, परेड कमांडर को मुख्‍य अतिथि श्री गोपाल सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। आर्मी बैन्ड के जवानों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत आकर्षक धुन बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जेएसएसपीएस, डी.ए.वी. गांधीनगर, ज्ञानोदय एवं केंद्रीय विद्यालय राजेन्द्रनगर के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

समारोह में मुख्य अतिथि, श्री गोपाल सिंह, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह,  निदेशक(कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव की धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना श्रीवास्‍तव, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह, सीवीओ श्री ए.के. श्रीवास्‍तव, निदेशक (वित्‍त) श्री एन.के. अग्रवाल की धर्मपत्‍नी श्रीमती श्रीमती नमिता अग्रवाल, डीआईजी सीआईएसएफ श्री एस.एस. मिश्रा, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं सी.सी.एल. कर्मी सपरिवार तथा आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

अवसर विशेष पर शांति एवं प्रगति के प्रतीक स्वरूप तीन रंगो वाले गुब्बारे को मुख्य अतिथि, श्री गोपाल सिंह, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह, निदेशकगण, मुख्‍य सतर्कता पदाधिकारी तथा अन्य विशिष्‍ट अतिथियों ने आकाश में उड़ाये।

अपने संबोधन में सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने उपस्थित सभी को 73वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हॅू कि समस्‍त देशवासियों का विशेषकर ग्रामीणों, गरीबों एवं श्रमिकों का सर्वांगीण विकास हो, हमारा राष्‍ट्र एक विकसित राष्‍ट्र बने और हमारे देशवासियों को अपार सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशियां मिले। उन्‍होंने कहा कि भारत वर्ष का एक-एक नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म, किसी भी जाति का हो, तन-मन-धन से स्वतंत्रता आंदोलन में किसी न किसी रूप में योगदान किया।  हमारी एकता के  समक्ष अंग्रेज सरकार को झुकना पड़ा, भागना पड़ा और हमें स्वतंत्रता मिली।  एकता की सबसे बड़ी मिसाल स्वतंत्रता संग्राम है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने हम देशवासियों को एक दिशा दी है : ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास’’।  हमारी केन्द्र सरकार,  राज्य सरकार और कोयला मंत्रालय कई तरह की योजनाए चला रहे हैं ताकि देश का पूर्ण विकास हो सके। उन्‍होंने कहा कि आपकी सीसीएल कम्पनी पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों, गरीबों एवं श्रमिकों के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाए क्रियान्वित की जा रही है जिसका लाभ आमजन को हो रहा है लेकिन अभी भी कई लोगों को इन कायाकल्प योजनाओं की सभी जानकारी नहीं है जिसके कारण वे सभी, उनके बच्चे वंचित रह जाते हैं कायाकल्‍प योजनाएं जैसे सीसीएल के लाल, सीसीएल की लाडली, स्पोर्ट्स एकेडमी, होटवार, रांची, भुरकुण्डा में आईटीआई, कायाकल्प पब्लिक स्कूल, रांची एवं ढोरी, मल्टी स्कील डेवलपमेंट सेन्टर, बरकाकाना एवं करगली, बीपीएल परिवारों के लिए जन आरोग्य केन्द्र, रांची, समय-समय पर चिकित्सा शिविर - जिससे लाखों लोग लाभान्वित होते हैं, 74 गॉव वालों को जल, बच्चियों के लिए टेलरिंग ट्रेनिंग सेन्टर, दिव्यांग बच्चों के लिए रिहैबिलिटेशन सेन्टर - ढोरी एवं पिपरवार, गरीब बच्चों को गोद लेना, पुलवामा हमले में शहीद विजय सोरेंग परिवार को सीसीएल कर्मियों द्वारा 78.92 लाख रुपये का योगदान, हमारे सीसीएल के अस्पतालों में आयुष्मान भारत की सुविधा, ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट - जिसके माध्यम से हम ग्रामीण बच्चो को चिन्हित करेंगे, उन्हें ट्रेनिंग देंगे ताकि उन्हें रोजगार मिल सके इत्यादि । उनहोंन कहा कि कई कुछ योजनाऍ विभिन्‍न कारणों से किताबों के पन्नों में ही सीमित रह जाती हैं, धरातल पर नहीं उतर पाती है।  इसके लिए हम सभी ने सीसीएल के सभी कार्यकारी निदेशकगकण, विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं सभी निष्ठावान अधिकारी अपनी कार्यशैली बदली है और हम प्रतिदिन 2.00 बजे समीक्षा बैठक करते हैं। श्री सिंह ने उपस्थित सभी (स्‍टेकहोल्‍डर्स) से आग्रह करते हुए कहा कि यदि आपको सीसीएल से कोई भी समस्या है, जिसका निदान पिछले 30 दिनों में नहीं हुआ है तो महीने के प्रथम शनिवार को रांची मुख्यालय में आयोजित ‘’कायाकल्‍प समाधान सभा’’ (समाधान मंच) में अपनी समस्‍या को रखें और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आपकी समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से नियमानुसार अवश्‍य होगा। इस समाधान सभा में मेरे साथ सभी कार्यकारी निदेशक, विभागाध्यक्ष और विडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्यम से सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक उपस्थित रहते हैं। श्री सिंह ने भविष्‍य कि योजनओं जैसे मेडिकल कॉलेज, तीन नये स्‍पोर्टस सेन्‍टर, के साथ-साथ भीष्‍म पितामह पोर्टल, Centre of Excellence for HRD के बारे में भी विस्‍तार से बताया। श्री बच्‍चों के सर्वागींण विकास पर बल दिया जिससे राष्ट्र का नाम रौशन हो सके। 

अंत में उन्‍होंने कर्मियों से ग्रामीणों, गरीबों एवं श्रमिकों के समग्र विकास के लिए ईमानदारीपूर्वक आठ घंटे पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने हेतु संकल्‍प लेने को कहा जिससे कि हमारी कंपनी, पर्यावरण एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द 100 मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर झारखंड प्रदेश के समावेशी विकास में सार्थक योगदान कर राष्ट्र के गौरवमयी भविष्य का हिस्सा बन सकें। 

इस पावन अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने मुख्यालय, दरभंगा हाउस तथा गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री महापात्र गांधीनगर अस्पताल के मरीजों के बीच फल एवं मिठाईयॉ का वितरण किया। सी.सी.एल. के राजेन्द्र नगर कॉलोनी तथा जवाहर नगर कॉलोनी में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कायाकल्‍प पब्लिक स्‍कूल में स्‍वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उल्‍लास के साथ मनाया गया 

स्‍वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्‍य अतिथि सीएमडी श्री सिंह ने कायाकल्‍प पब्लिक स्‍कूल, बुकरू, रांची में राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा को फहराया। साथ ही वे बच्‍चों से भी मिले। उन्‍होंने उपस्थित अभिभावको से कहा कि आप अपने बच्‍चों को अच्‍छा संस्‍कार दें और अच्‍छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर बच्‍चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सीएमडी श्री गोपाल सिंह की धर्मपत्‍नी श्रीमती प्रमिला सिंह सहित स्‍कूल के प्रार्चाय श्री सुरेश गायकवड एवं महाप्रबंधक (ईई) श्री ए.के. सिंह, मुख्‍य प्रबंधक (सीएसआर) श्री के. सुन्‍दर, श्रीमती निकिता भदानी, श्री प्रवीण कुमार एवं अन्‍य उपस्थित थे। 

ज्ञातव्‍य हो कि “कायाकल्प पब्लिक स्कूल” की शुरूआत जरूरतमंद बच्चों के लिए सीसीएल द्वारा जनवरी, 2018 में की गई थी। यह पहला स्कूल है जहॉ बच्चों  के नामांकन की योग्यता गरीब बच्चा होना है और उसे इस स्कूल में नामांकन का पहला अधिकार मिलता है और नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है।