सीसीएल के नवनियुक्‍त निदेशक (वित्‍त) श्री निरंजन कुमार अग्रवाल को सम्‍मानित किया गया  

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 19-07-2019


सी.सी.एल., मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची स्थित ‘‘विचार मंच’’ में आज 19 जुलाई को सी.सी.एल. परिवार की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन कर नये निदेशक (वित्‍त) श्री निरंजन कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.सी.एल. के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने श्री निरंजन कुमार अग्रवाल को पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल प्रदान कर स्वागत और अभिनंदन किया। निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री वी.के. श्रीवास्‍तव तथा निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह ने भी नये निदेशक को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।

सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने नवनियुक्‍त निदेशक (वित्‍त) का सीसीएल परिवार की ओर से  हार्दिक अभिनन्‍दंन एवं स्वागत करते हुए कहा कि निरंजन कुमार अग्रवाल के आने से कार्यनिष्‍पादन में और गति आयेगी। श्री सिंह उनके क्षमता के बारे में विस्‍तार से चर्चा करते हुए बताया कि वे पहले सीसीएल के एन.के. क्षेत्र में कार्य कर चुंके हैं और पदोन्‍नति के उपरांत बीसीसीएल में महाप्रबंधक के रूप में स्‍थानंतरण हुआ और पुन: अपने घर निदेश्‍क (वित्‍त) बनकर आये हैं इससे पता चलता है कि उनमें कितनी क्षमता है। श्री अग्रवाल का आगमन कंपनी के लिए बहुत ही शुभ संदेश है और भारत सरकार के 100 दिन की योजना में सीसीएल का भी बहुत अहम भूमिका रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि वित्‍त किसी भी कंपनी का मुख्‍य संतभ होता है और उन्‍होंने भरोसा जताया कि श्री अग्रवाल के कुशल नेतृत्‍व में वित्‍त विभाग को और सुदृढ़ करेंगे और कंपनी आने वाले कल में उच्‍चतम मुकाम को छूयेगा। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने अपने संबोधन में कहा कि नये निदेशक का घर वापसी हुआ है और उनका सकारात्‍मकता से निश्चित रूप से कंपनी बहुत लाभ होगा।  

निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव ने कहा कि जिस कंपनी में आप पूर्व में कार्य कर चुंके हैं और उसी कंपनी में निदेशक के रूप में पद ग्रहण करनी एक विशेष अनुभुति है और यह आपके कार्य में दिखेगा। 

निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह ने नये निदेशक के अनुभव के बारे में चर्चा किया और कहा कि उनके अनुभव से कंपनी का निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।  

नवनियुक्‍त निदेशक (वित्‍त) श्री निरंजन कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि एकबार पुन: आपके बीच आकर बहुत खुशी हुई है। श्री अग्रवाल अपने पिछले कार्यअनुभवों को साझा करते हुए कहा कि किसी भी संस्‍थान की सफलता उनके कर्मियों के सम्‍मलित प्रयास एवं टीम भावना से होती है। चाहे वह उत्‍पादन हो या डिस्‍पैच, सभी कार्यक्षेत्र में वित्‍त की महत्‍वपूर्ण भूमिका है और हम इसे पूरी जिम्‍मेदारी से निभायेंगे। 

मंच संचालन वरीय प्रबंधक (वित) श्री ए.डी वाधवा ने किया जबकि धन्वाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (वित्‍त) श्री संजय सिंह ने किया।