जीएसटी कोष में सीसीएल ने किया रिकार्ड 3421.61 करोड़ रूपये का भुगतान 
झारखंड के सबसे बड़े कर दाता के रूप में सम्‍मानित किया गया 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 02-07-2019


सेन्‍ट्रल कोल्‍फील्‍डस लिमिटेड (सीसीएल) को आज 02 जुलाई को जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर बीएनआर चाणक्‍य, रांची में आयोजित एक समारोह में माईनिंग सेक्‍टर में सबसे बड़े कर दाता होने पर ‘’कमेंडेशन सर्टिफिकेट’’ से सम्‍मानित किया गया। माननीय नगर विकास मंत्री, झारखंड सरकार श्री सी.पी. सिंह ने सीसीएल को यह सम्‍मान प्रदान किया। अवसर विशेष पर श्री प्रशांत कुमार, आईएएस, सचिव, वाणिज्‍य कर एवं श्रीमती मोनिका बत्रा, एडिश्‍नल कमिश्‍नर, सीजीएसटी एवं अन्‍य उपस्थित थे। सीसीएल का प्रतिनिधित्‍व करते हुए महाप्रबंधक (वित्‍त) श्री अशोक कुमार तथा उप प्रबंधक (वित्‍त) श्री प्रदीप कुमार ने मुख्‍य अतिथि माननीय नगर विकास मंत्री श्री सी.पी. सिंह द्वारा ग्रहण किया। 

सीएमडी श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्‍व में सीसीएल ने एक और इतिहास रचते हुए जीएसटी में 3421.61 करोड़ रूपये का भुगतान किया है जो अभूतपूर्व है। विगत वर्षों में सीसीएल ने अपने रिकार्ड कोयला उत्‍पादन के बल पर झारखंड के सबसे बड़े कर (टैक्‍स) दाता के रूप में स्‍थापित किया है। सीसीएल ने साल दर साल उत्‍पादन, उत्‍पादकता, प्रेषण आदि मापदंडो पर नये कीर्तिमान बनाया है। सीसीएल कोयला उत्‍पादन के साथ-साथ अपने प्रत्‍येक स्‍टेकहोल्‍डर्स के सर्वागींण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। इस दिशा में सीसीएल द्वारा ‘’कायाकल्‍प मॉडल’’ के अंतर्गत विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाएं स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, खेल, कौशल विकास, पेयजल आदि के क्षेत्र में क्रियान्वित किया जा रहा है। ग्रामीण, गरीबों एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास सीसीएल की प्रमुख प्राथमिकता है जिससे विकास का लाभ समाज के अंतीम व्‍यक्ति तक पहुंच सके।