स्पॉ्ट पेंटींग एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ सीसीएल में विश्वत पर्यावरण दिवस का शुभारंभ 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 03-06-2019


प्रत्ये“क वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस 2019 के अवसर पर सीसीएल मुख्यालय, रांची के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आज 03 जून को सीसीएल मुख्या्लय के ‘विचार मंच’ में स्पॉ्ट पेंटींग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 110 छात्र-छात्रओं ने उत्सासहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों को तीन वर्गों में बांटा गया जिसमें ग्रुप ‘ए’ में प्रेप से कक्षा 2 तक ग्रुप ‘बी’ में कक्षा 3 से 6 तक तथा ग्रुप ‘सी’ में कक्षा 6 से उपर भाग लिया। प्रतियोगिता का थीम “Beat Air Pollution” था। 

पुरस्काुर वितरण समारोह 04 जून को सीसीएल मुख्याभलय, दरभंगा हाउस, रांची के ‘विचार मंच’ में आयोजित होगा जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृोत किया जायेगा।  ज्ञातव्यद है कि संयुक्तt राष्ट्रज संघ द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु आमजन में जागरूकता बढ़ाने एवं इस दिशा में कार्य करने के लिए हर वर्ष 05 जून को दुनिया भर में विश्वम पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पहली बार 1974 में विश्व् पर्यावरण दिवस मनाया गया था। हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर एक नया थीम लिया जाता है, इस वर्ष का थीम “Beat Air Pollution” है।