101 आश्रितों को नियुक्ति पत्र देकर सीसीएल ने स्था यी रोजगार प्रदान कियाआपके कार्यों से ही कंपनी की छवि का निर्माण होगा –सीएमडी सीसीएल 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 01-06-2019


गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास के अपने उद्देश्यम की ओर बढ़ते हुए आज 01 जून को सीसीएल द्वारा दरभंगा हाउस स्थित ‘विचार मंच’ में ‘नियुक्ति पत्र वितरण समारोह’ में 101 दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र देकर स्था‘यी रोजगार प्रदान किया गया। एक जिम्मेीदार सार्वजनिक उपक्रम के रूप में सीसीएल सीएमडी श्री गोपाल सिंह के नेतृत्वन में विभिन्न0 कल्याकणकारी योजनाओं के माध्यिम से समाज व राष्ट्र  के सर्वागींण विकास के लिए सतत प्रयासरत है और इस दिशा में सीसीएल को विभिन्नम सफलताएं भी मिली हैं। इसी कड़ी में सीसीएल विभिन्नश प्रावधानों के अंतर्गत झारखंड के युवाओं विशेषकर परियोजना प्रभावित परिवारों के लिए रोजगार के विभिन्ना अवसर परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से प्रदान करता आ रहा है। राष्ट्री य कोयला वेतन समझौता के पारा 9.3.0. के अंतर्गत सीसीएल के विभिन्न  ईकाईयों में अपने कार्यकाल के दौरान शहीद हुए कोयला कर्मियेां के आश्रितों को समारोह के मुख्ये अतिथि सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। समारोह में निदेशक(कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह, जेसीएससी बोर्ड, कल्याहण बोर्ड, सेफ्टी बोर्ड के सदस्योगण, महाप्रबंधक, विभागाध्य क्ष सहित बड़ी संख्याक में सीसीएल कर्मी व आश्रितों के परिवारजन भी उपस्थित थे। सीएमडी सीसीएल सहित अन्यो अतिथिगण द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। 

समारोह के मुख्यय अतिथि सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने अपने कर्तव्योंि का निर्वाहन के दौरान शहीद हुए कर्मियों को याद करते हुए कहा कि आज सीसीएल परिवार के लिए एक बहुत ही महत्वहपूर्ण दिन है। उन दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को रोजगार प्रदान कर हम न सिर्फ उनका सम्मारन कर रहें हैं बल्कि एक परिवार के रूप में आज हम अपने जिम्मेरदारियेां को पूर्ण भी कर रहे हैं । रोजगार प्राप्तम कर रहे आश्रितों विशेषकर नौजवानों को प्रोत्साएहित करते श्री सिंह ने कहा कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है छोटी होती है हमारी सोच इसलिए हमें दिये गये कार्यों का निष्ठाोपूर्वक निष्पाकदन करना हमारा धर्म है । उन्होंसने कहा कि आपके कार्य से ही कंपनी की प्रतिष्ठाी का निर्माण होता है यह बात हमें कभी नहीं भूलनी चाहिए। सीसीएल परिवार के नये सदस्यों  को बताया कि आप सभी जिस कंपनी में अपना योगदान देने जा रहे हैं वह सिर्फ कोयले का उत्पाादन ही नहीं करती है बल्कि स्वा स्य् च , शिक्षा, खेल, कौशल विकास, पेयजल के क्षेत्र में अपने बहुमुखी योजनाओं के माध्यहम से एक सामाजिक कायाकल्पव लाने का भी कार्य करती है । श्री सिंह ने जानकारी दी कि नियुक्ति पत्र प्राप्तस कर रहे आश्रितों के लिए ओरियेंटेशन प्रोग्राम चलाया जायेगा और उसके उपरांत उन्हेंस उनकी अभिरूची एवं योग्य ता के अनुसार पोस्टिंग दी जायेगी। 

अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने कहा कि यह समारोह हमारे लिए एक पर्व है, जो सभी के समक्ष एक उदाहरण के रूप में प्रस्तु त किया जा रहा है। उन्होंिने इस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी कर्मियों को साधुवाद देते हुए कहा कि हम अपने वृहद परिवार के एक-एक‍ सदस्यभ की सेवा में तत्प र रहते हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने सभी स्टेवकहोल्डकर्स से नियमित संवाद कायम रखे जिससे हम उनके समस्याहओं को और सुझावों पर समयबद्ध तरीके से उचित कार्यवाई कर सके। रोजगार प्राप्तख करने वाले सभी आश्रितों को बधाई देते हुए पूरी निष्ठाा से अपने कार्यनिष्पाेदन करने के‍ लिए श्री महापात्र ने कहा। 

निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रबंधन का प्रयास रहता है कि विभिन्ना प्रावधानों के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली रोजगार अवसरों को समयबद्ध तरीके से दिया जाय। उन्होंवने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्मिक विभाग की सराहना की और कहा कि एक सफल कंपनी के पीछे उसके कर्मी होते हैं जिन्हेक संवारना उसके प्रबंधन की जम्मेिदारी है। 

कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक श्री उमेश सिंह एवं उनके टीम द्वारा समयबद्ध तरीका से नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण किया गया और सीसीएल के इतिहास में यह प्रथम अवसर है जहॉ पर एक मंच से 101 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया। सीसीएल कर्मियों द्वारा भव्य  सांस्कृ0तिक कार्यक्रम प्रस्तुिती के साथ समारोह समापन हुआ। 

मंच संचालन महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औ.स.) श्री उमेश सिंह एवं श्री ए.डी. वाधवा, वरीय प्रबंधक (वित्त ) द्वारा किया गया जबकि धन्यउवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (समाधान सेल) सुश्री रश्मि दयाल ने किया।