सीसीएल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 पूरे उत्साह के साथ मनाया गया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 08-03-2019


सीसीएल मुख्यालय के विचार मंच में आज 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  पूरे हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया जिसका थीम ‘बैलेन्सन फोर बेटर’’ था । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल/बीसीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला सिंह एवं विशिष्ट अतिथि, ले. कर्नल श्रीमती अश्विनी पवार, आईपीएस, श्रीमती ए. विजयलक्ष्मीच, पूर्व ब्यूमरो प्रमुख, टाईम्सप ऑफ इंडिया, श्रीमती सोनाली दास, निदेशक (कार्मिक) की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता महापात्र, निदेशक(तकनीकी/संचालन) की धर्मपत्नीा श्रीमती अर्चना श्रीवास्तीव, सीवीओ की धर्मपत्नीख श्रीमती निधी श्रीवास्त व सहित महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थारपना) श्रीमती‍ विनिता शरण, महाप्रबंधक (समाधान) सुश्री रश्मि दयाल, डॉ मंजू मिश्रा, डॉ सुमन सिन्हा्, डॉ मयूरी भट्टाचार्य, वरीय प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अर्चना सिन्हा , श्रीमती रेखा पाण्डेसय, श्रीमती रूबनी टोप्पो , श्रीमती रूबी रंजन, एवं बड़ी संख्याी में सीसीएल मुख्यालय, विभिन्न  क्षेत्रों एवं केंद्रीय अस्पताल, गांधीनगर महिला कर्मी उपस्थित थीं । कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत एवं गणेश वंदना के साथ हुई।
समारोह की मुख्यि अति‍थि श्रीमती प्रमिला सिंह ने उपस्थित सभी को सर्वप्रथम महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से हम महिला सशक्तिकरण की दिशा में सतत अग्रसर हैं। उन्होंएने कहा कि एक विकसित राष्ट्र् के रूप में स्थारपित होने के लिए हमारी सहभागिता सर्वाधिक महत्वदपूर्ण है।   
कार्यक्रम की मुख्यप वक्ताि ले. कर्नल श्रीमती अश्वकनी पवार ने समारोह में उपस्थित सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर महिला विशेष है और यह दिन इस विशेषता का अभिनन्दं न करने का है। उन्होंकने अपने अनुभव को सभी से साझा करते हुए कहा कि सशक्तम महिला ही सशक्तिकरण को मूर्त रूप दे सकती है। श्रीमती पवार ने उपस्थित सभी को प्रोत्साझहित करते हुए अपने जीवन से सीखे हुए सफलता के मंत्र उदाहरण के साथ सभी को बताया। 
अवसर विशेष पर समारोह की दूसरी मुख्यण वक्ताो आईपीएस, श्रीमती ए. विजयलक्ष्मीस ने सभी महिला दिवस की बधाईयां देते हुए कहा कि हमें हर दिन महिला दिवस के रूप में मनाना चाहिए। उपस्थित सभी के लिए महिला सशक्तिरण को परिभाषित करते हुए उन्हों ने बताया कि अपने लिये स्वंीय निर्णय लेने की आजादी असली सशक्तिकरण है जिसके लिए हमें न‍ सिर्फ स्वंाय को बल्कि आसपास के लोगों को भी सतत जागरूक करने की आवश्य्कता है। उन्हों ने जोर देते हुए कहा समाज में कोई भी सुधार सिर्फ नियम एवं कानून से नहीं लाया जा सकता है, सर्वप्रथम अपनी सोच में सकारात्मकक परिवर्तन लाना होगा तभी हम सब आगे बढ़ेगे। 
समारोह में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए पूर्व ब्यू रो प्रमुख, टाईम्स् ऑफ इंडिया, श्रीमती सोनाली दास ने कहा कि महिलाओं को मानसिक रूप से और मजबूत होने की आवश्येकता है जिससे हम सभी मिलकर समाज की कुरितियों का सामना कर सकें। उन्होंसने कहा कि कुरितियों को जड़ से मिटाने के लिए हमें सतत प्रयत्न शील रहना होगा। उन्होंयने सभी से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति समाज की सोच में सकारात्मरक परिवर्तन की शुरूआत हमें सबसे पहले घरों से करनी होगी।
इस अवसर पर सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए माननीय अतिथियों ने सम्मानित किया । इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस समारोह में सीसीएल की महिला कर्मियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत प्रस्तुीत कर सभी को मंत्रमुग्धक कर दिया सांस्कृेतिक कार्यक्रम में झारखंड का लाक नृत्यस तथा समाज की कुप्रथाओं पर आधारित नृत्यस एवं गीत प्रस्तुेत किये गये। 
मंच संचालन सुश्री राखी गुप्तास एवं श्रीमती रूपा दास द्वारा किया गया जबकि स्वागत भाषण महाप्रबंधक (समाधान) सुश्री रश्मी‍ दयाल तथा धन्य वाद ज्ञापन महाप्रंधक (कर्मचारी स्थाीपना) श्रीमती विनिता शरण ने किया।  वरीय प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती रेखा पाण्डेीय ने विप्स‍ द्वारा रांची व आसपास के क्षेत्रों में महिला कल्याेण एवं सशक्तिकरण के लिए किये गये विभिन्नम कार्यों की जानकारी दी।