सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी-कायाकल्प पब्लिक स्कूल, ढोरी का शुभारम्भ

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 26-02-2019


सीसीएल की प्राथमिकता "ग्रामीण, गरीबों एवं श्रमिकों" का सर्वांगीण विकास" है | कायाकल्प योजनाओं के माध्यम से सीसीएल इसे निरंतर मूर्तरुप दे रहा है । सीसीएल के समावेशी विकास की इस मुहिम में आज एक और कड़ी जुड़ गयी जब सीएमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह एवं  माननीय सांसद श्री रविन्द्र कुमार पांडेय के कर कमलों द्वारा बोकारो स्थित सीसीएल के ढोरी क्षेत्र में "कायाकल्प पब्लिक स्कूल" का उद्घाटन किया गया । पिछले वर्ष 15  जनवरी 2018 को सीएमडी श्री गोपाल सिंह की पहल पर सीसीएल द्वारा राँची में पहला "कायाकल्प पब्लिक स्कूल" का शुभारंभ किया गया था । इस  स्कूल गरीब तथा जरूरतमंद परिवार के बच्चो जिन्होंने कभी स्कूल में पढ़ाई करने का सोचा भी नही होगा को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देस्य से प्रारंभ किया गया था । इन बच्चो को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ साथ निःशुल्क किताबें, ड्रेस व मिड डे मील भी उपलब्ध किया जाता है । इसी कड़ी में आज ढोरी क्षेत्र में दूसरा "कायाकल्प पब्लिक स्कूल" का शुभारंभ किया गया |  इस अवसर पर माननीय विधायक (बेरमो) श्री योगेश्वर महतो, माननीय विधायक (डुमरी) श्री जगरनाथ महतो, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, महाप्रबंधक (ढोरी) श्री ए के चौबे, महाप्रबंधक (कथारा) श्री प्रकाश चंद्रा, महाप्रबंधक (बी एन्ड के) एम के पंजाबी अन्य गणमान्य सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे ।
अवसर विशेष पर सभी का स्वागत करते हुए सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने कहा की सीसीएल समाज और राष्ट्र के समावेशी के लिए कृतसंकल्पित है और इस दिशा में ढोरी का यह कायाकल्प पब्लिक स्कूल एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेगा | इस स्कुल में उन गरीब, वंचित परिवार के बच्चे अंग्रेजी माध्यम में       नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे जिसके बारे में उन्होंने या उनके अभिभावक ने कभी सोचा भी नहीं होगा | श्री सिंह ने जोर देते हुए कहाँ की इन बच्चो का शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी संसाधनों में उतना ही अधिकार है जितना किसी और का, इसलिए सीसीएल उन्हें यह अधिकार दिलाने के लिए के लिए प्रतिबद्ध है | श्री सिंह ने बताया की समावेशी विकास के लिए लगभग ६४ योजनाए चला रहा है जो शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, खेल आदि के क्षेत्र में क्रियान्वित है | सीएमडी श्री सिंह ने बताया की माननीय केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री श्री पियुष गोयल एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास की परिकल्पना पर आधारित राँची खेल गाँव में चल रही "खेल अकादमी" ऐसी ही एक अनूठी योजना है जिसमे पूरे झारखण्ड से बच्चो का चयन कर उन्हें विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण के साथ निःशुल्क रहने, खाने व पढ़ने की उच्चतर व्यवस्था की गयी है | इन बच्चों ने बहुत ही में अपनी परिश्रम और प्रतिभा से राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 300 से भी ज्यादा पदक जीते है | श्री सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधन को नियमानुसार लोगो की समस्या का निवारण करने का निर्देश देते हुए कहा कि विस्थापित परिवार द्वारा प्रदान की गयी जमीन पर ही खदान चलती है, इसलिए उनकी समस्याओं पर उचित कार्यवाही करना हमारा कर्तव्य है |  श्री सिंह ने कहा की बेरमो क्षेत्र में असीम संभावनाएं है और इसके लिए सभी को सम्मिलित प्रयास करने की आवश्यकता है | इस अवसर पर सीएमडी श्री सिंह ने जन समस्याओं को भी सुना और उनके उचित समयबद्ध निवारण के लिए दिशा निर्देश दिए | 
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में माननीय सांसद श्री रविंद्र पांडेय ने सीसीएल को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की सीएमडी श्री सिंह ने आज क्षेत्र को एक नया उपहार दिया है | उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा बेरमो क्षेत्र में सीएसआर के अंतर्गत वृहद् स्तर पर कल्याणकारी योजनायें चलाया जा रहा है, जो सराहनीय और प्रशंसनीय है | सांसद महोदय ने स्थानीय समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए है कहा कि सीसीएल प्रबंधन से अपेक्षा है की मानवीय आधार पर निवारण करने की पहल करे की | 
अवसर विशेष पर विधायक (बेरमो) श्री योगेश्वर महतो, माननीय विधायक (डुमरी) श्री जगरनाथ महतो, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, महाप्रबंधक (ढोरी) श्री ए के चौबे, महाप्रबंधक (कथारा) श्री प्रकाश चंद्रा, महाप्रबंधक (बी एन्ड के) श्री एम के पंजाबी ने भी सभा को सम्बोधित किया |  
इस अवसर पर सीएमडी सीसीएल एवं माननीय सांसद महोदय द्वारा ढोरी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कंप्यूटर रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, फ़ूड प्रोसेसिंग एवं ब्यूटिशियन ट्रेनिंग का ऑनलाइन उद्धघाटन किया गया । इस पहल की सरहाना करते हुए श्री सिंह ने कहा की देश के युवाओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार उपलब्ध करने की दिशा में यह एक सराहनीय प्रयास है |