रजहारा कोलियरी का पुनरूद्धार खिल उठे चेहरे

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 25-02-2019


सीसीएल द्वारा आज सीएमडी श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में एक और अध्याय जोड़ते हुए रजहरा कोलियरी का पुनरूद्धार संपन्न हुआ । सीसीएल के 100 मिलियन टन उत्पादन के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में यह बहुप्रतिक्षित परियोजना एक मील का पत्थर साबित होगा। माननीय सांसद पलामू, श्री बी.डी. राम एवं सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह के करकमलों द्वारा विधिवत मंत्रोउचारण के साथ आज पुनः रजहरा कोलियरी प्रारंभ हो गया । इस अवसर पर माननीय विधायक श्री राधाकृष्ण किशोर, महाप्रबंधक, रजहारा श्री एम.के. राव सहित अन्य गणमान्य, विभिन्न श्रमिक संघो के प्रतिनिधिगण, एसीसी के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 
अवसर विशेष पर माननीय सांसद श्री बी.डी. राम ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन रजहारा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। यहां के आमजन की अपेक्षाओं को पूर्ण करते हुए सभी के सहयोग से आज रजहारा कोलियरी पुनः प्रारंभ की जा सकी है। श्री राम ने विशेष रुप से सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह श्री सिंह के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि आज लगभग 10 वर्ष बाद इसे पुनः शुरू की जा सकी है। उन्होंने माननीय केंद्रीय कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल जी  के सक्षम मार्गनिर्देशन एवं सतत सहयोग के लिए सादर धन्यवाद दिया। श्री राम ने विश्वास जताया कि रजहरा कोलियरी के पुनः खुलने से क्षेत्र में विकास का एक नया अध्याय लिखा जायेगा।
सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि रजहारा क्षेत्र एवं सीसीएल परिवार के लिए आज का दिन गौरवशाली और शुभ है। यह आप सभी के सहयोग का फल है कि लगभग 10 वर्ष बाद पुनः रजहारा कोलियरी से कोयला उत्पादन प्रारंभ हो पायेगा। श्री सिंह ने हर्ष के साथ बताया कि आज देश के 70 प्रतिशत घर कोयले से रौशन होते है और अब राजहरा क्षेत्र भी इसमें अपना योगदान देगा । श्री सिंह ने बताया कि रजहरा के पुनद्धार होने से परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से लगभग 15 हज़ार लोग रोजगार प्राप्त कर सकेंगे । श्री सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आपसी सहयोग एवं सम्मिलत प्रयास से हम सभी को रजहरा कोलियरी को एक मॉडल माईन के रूप में विकसित करना है । उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग बहुत ही भाग्यशाली है कि उसे एक कर्मठ एवं दूरदर्शी  रेल एवं कोयला मंत्री श्री प्रीयुष गोयल जैसा कुशल नेतृत्व मिला हैं, उन्होंने हमें हमेंशा समावेशी विकास की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल की प्राथमिकता ‘‘ग्रामीण, गरीबों एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास है और इस दिशा में सीसीएल सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने सीसीएल द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं सभी से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। श्री सिंह ने क्षेत्रीय प्रबंधन को राजहरा में शिक्षा, पेयजल व स्वास्थ्य के क्षेत्र में तत्काल कार्य करने का निर्देश दिया। श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में 5 लाख टन कोयले के उत्पादन की स्वीकृति मिली है 
इस अवसर पर सीसीएल प्रबंधन को धन्यवाद देते माननीय विधायक श्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि रजहरा कोलियरी के पुनः खुलने से रोजगार सृजन के साथ साथ क्षेत्र का भी विकास होगा ।
अपने स्वागत भाषण में महाप्रबंधक (रजहरा) श्री एम के राव ने माननीय सांसद श्री बी डी राम, सीएमडी श्री गोपाल सिंह के मार्गदर्शन सहित रजहरा क्षेत्र आम जन के सहयोग के लिएआभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगो कोलयरी के पुनःरुधार के लिए उत्साह देखते ही बनता है । प्रबन्धन ने इस दिशा में कदम उठाया है और उत्पादन हम जल्द ही शुरू कर देंगे ।