जेसीएससी सदस्य2गण एवं सीसीएल/बीसीसीएल कर्मी शहीद जवान के परिवार को आर्थिक मदद देंगे

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 21-02-2019


आज सीसीएल मुख्या लय, रांची के ‘’कोयला कक्ष’’ में संयुक्तउ सलाहकार संचालन समिति (जेसीएससी) की बैठक सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह की अध्य क्षता में की गयी। बैठक के आयोजन की प्रारंभ में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के वीर शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें  श्रद्धांजली दी गयी। 
सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें शहीद वीर जवानों के परिवार के बारे में अवश्यआ सोचे कि कैसे होगा उनका जीवनयापन, बच्चोंे की पढ़ाई-लिखाई आदि। उन्होंंने कहा कि पूरा देश, झारखंड राज्यक उनके साथ है। देश में जब ऐसी विषम परिस्थिति आती है सीसीएल हमेशा आगे रहता है और सीसीएल वृहद परिवार उनकी हर संभव मदद करेगा। बैठक में जेसीएससी सदस्योंग ने यह निर्णय लिया कि वे सभी स्वेाच्छाक से रू. 1000/- (रूपया एक हजार) का योगदान करेंगे। बैठक में सर्वसम्माति से यह भी निर्णय हुआ कि सीसीएल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस पुनीत कार्य में रू. 200/- (रूपये दो सौ) का योगदान करेंगे साथ ही वे अपनी स्वेवच्छा  से अधिक राशि भी दे सकते हैं तथा यह राशि फरवरी माह के वेतन में समायोजित कर ली जायेगी। कल सीसीएल की एक टीम वीर शहीद विजय सोरेंग के परिवार के गांव जाकर मिलेगी और उन्हें  सीसीएल प्रबंधन का संवेदना संदेश देगी साथ ही हर संभव उनकी मदद की जायेगी। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी  कि शहीद विजय सोरेंग के आश्रितों को सीसीएल सम्पूयर्ण रूप से भरण-पोषण, शिक्षा की जिम्मे वारी लेने को तत्पूर है। सीसीएल आंतकियों के इस कायरतापूर्ण हरकत की भरपूर निन्दाष करता है। 
इस दु:खद घटना पर बीसीसीएल में भी जेसीएससी की बैठक हुई जिसमें सीएमडी श्री गोपाल सिंह विडीयो कान्फ्रें स के माध्य म से शामिल हुए और यहॉ भी सर्वसम्मेति से यह निर्णय हुआ कि जेसीएससी के सभी सदस्यागण स्वेेच्छा  से रू. 1800/- (रूपया एक हजार आठ सौ) का योगदान करेंगे साथ ही बीसीसीएल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस पुनीत कार्य में रू. 200/- (रूपये दो सौ) का योगदान करेंगे। श्री सिंह ने आगे कहा कि सीसीएल के निदेशक (वित्त ) की अगुवाई में इस धन राशि जो लगभग पौने दो करोड़, (सीसीएल एवं बीसीसीएल को मिलाकर) के संचालन के लिए सरकारी बैंक एवं एलआईसी से एक उचित योजना का प्रारूप बनाया जायेगा जिससे कि एक लंबे समय तक शहीद के परिवार को व्येवधान रहित वित्तीकय सहयोग मिलता रहे। 
बैठक में जेसीएससी के सदस्यागण तथा मुख्यारलय के विभिन्न  विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यिक्ष एवं अन्य  उपस्थित थे।