वीर शहीद विजय सोरेंग को नम आंखों से श्रद्धांजली दी सीएमडी सीसीएल ने 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 21-02-2019


पुलवामा में हुए आतंकी हमले में गुमला के सीआरपीएफ के वीर शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर बिरसा मुण्डाी एयरपोर्ट पर जैसे आया तो उपस्थित सभी शोकमग्नल लोगो ने नम आंखों से श्रद्धांजली अर्पित किया। उपस्थित जनसमुदाय लगातार भारत माता की जय, वन्देिमातरम और अन्यश देश-भक्ति नारे लगातार लगा रहे थे जो हम सभी भारतीयों को एक सुत्र में पिरोता है। 
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने भी सीसीएल वृहद परिवार की ओर से शहीद वीर जवान विजय सोरेंग के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर उन्हें नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सिंह ने कहा कि इस घटना से मैं तथा सीसीएल वृहद परिवार बहुत व्याथित और दु:खी हैं और पूरा सीसीएल परिवार उनके साथ हैं। उन्होंरने कहा कि यह धरती परमवीर चक्र प्राप्तख अलबर्ट एक्कात की धरती है और हम सभी का कर्तव्यस बनता है कि वीर शहीद विजय सोरेंग के बच्चोंर के भविष्य  को सुनिश्चित रखें और इस हेतु सीसीएल प्रतिबद्ध है। श्री सिंह ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र  तथा झारखंड राज्यय उनके परिवार के साथ है साथ ही सेन्ट्रील कोलफील्डीस लिमिटेड परिवार इस दुख की घड़ी में हर कदम पर उनके साथ है। उन्हों ने उनके बच्चोंं को अपने संदेश में कहा कि आपके पिता बहादुर वीर सैनिक थे और उनका बलिदान व्यनर्थ नहीं जायेगा, आज पूरा देश उनका जयगान कर रहा है। सीएमडी ने बताया कि सीसीएल की टीम उनके परिवार से जाकर मिलेगी और उनकी बेहतरी के लिए सीसीएल परिवार से जो बन पड़ेगा वह सब कुछ करेगा।