सीसीएल विप्सa ‘’रिकोगनेशन अवार्ड ’’ से सम्माrनित

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 21-02-2019


कल 12 फरवरी, 2019 को विमेन इन पब्लिक सेक्टीर (विप्स ) की 29वें राष्ट्री य बैठक में सेन्ट्रील कोलफील्ड1स लिमिटेड (सीसीएल) को कंपनी की महिला कर्मियों के विकास एवं प्रोत्सास‍हन हेतु उल्लेलखनीय योगदान के लिए ‘’रिकोगनेशन अवार्ड ’’ से सम्मातनित किया गया। यह अवार्ड  सीसीएल को ‘’एक्सीमलेंस इन पब्लिक इंटरप्राईजेज’’ की मिनीरत्नय कैटेगरी में मिला। समारोह की मुख्यल अतिथि थी मणीपुर की माननीय राज्य पाल डॉ नजमा हेपतुला द्वारा पुरस्कायर सीसीएल की विप्सह समन्वलयक/महाप्रबंधक (समाधान सेल) सुश्री रश्मि दयाल, वरीय प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती रेखा पाण्डेपय, वरीय प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अर्चना सिन्हा  ने संयुक्तद रूप से ग्रहण किया। अवसर विशेष पर कोल इंडिया अध्यकक्ष श्री ए.के. झा, स्कोयप चेयरमैन श्री वेद प्रकाश, सीसीएल के श्री अनुप फिलिप एवं अन्यय गणमान्यक उपस्थित थे। 29वें राष्ट्री य बैठक का आयोजन स्को प कॉपलेक्सस, लोधी रोड, नई दिल्ली  में किया गया। इस उपलब्धि पर सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने विप्सप टीम एवं सभी महिला कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्हों ने कहा कि 21वीं सदी महिलाओं की सदी है और किसी भी संस्थांन की बढ़ोत्तएरी के लिए महिलाओं का योगदान अत्य1त महत्वमपूर्ण है चाहे वह परोक्ष रूप से एक महिला कर्मी के रूप में हो या अपरोक्ष रूप से एक गृहणी, पत्नीत  या मां के रूप में हो। इस अवसर पर निदेशकगणों ने भी विप्सो टीम को हार्दिक बधाईयां दी।