सम्मापन समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 12-02-2019


सीसीएल मुख्या लय के विभिन्नह विभागों में कार्यरत कर्मियों श्री राम झुलन चौधरी, महाप्रबंधक (माईनिंग), संचालन विभाग, श्री विजय कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक (सर्वें), संचालन विभाग, श्री दिलीप कर्मकार, सब इंजीनियर (ई एण्डर एम), ई.एंड एम विभाग, कृति कुमार मोदक, लेखापाल ए1,वित्तभ (मुख्याएलय) विभाग, श्री बंसत कुमार नायक, लेखापाल ए1, एमएम विभाग, श्री ठाकुर प्रसाद महतो, वरीय निजी सहायक, ए1, मेडिकल विभाग, श्री ए.एन. मिश्रा, लेखापाल ए1, सतर्कता विभाग, शंभु पाठक, वरीय निजी सहायक, ए1, एम एण्डन एस विभाग, श्री सागर साहू, लेखापाल, वित्त  (मुख्यायलय) विभाग, श्री मनोज कुमार सिन्हाल, फोरमैन आई/सी ए1, टी.ए. (ई एण्डभ एम) विभाग, श्री सतीश कुमार, फोरमैन, आई/सी ए1, टी.ए. विभाग, श्री रजनी कान्त् मंडल, वरीय बाईडंर, सीसीएल प्रेस विभाग, श्री खेमलाल मुण्डा , ड्राईवर/मैकनिक, ई एण्डज एम विभाग तथा केन्द्री य अस्पाीतल गांधीनगर से श्री राम लखन यादव, वरीय प्रबंधक (ई एण्डक एम), श्रीमती चिन्ता  कुमारी, मैट्रोन-ए1, मो. मोहीद्दिन खान, वरीय लैब टेकनिशियन ए1, श्रीमती सारो देवी, सफाई कर्मचारी, कैट IV को आज सीसीएल परिवार की ओर से सीसीएल मुख्याालय, रांची स्थित ‘विचार मंच’’ में ‘’सम्मा न समारोह’’ का आयोजन कर भावभीनि विदाई दी गई। 
मुख्याचलय, रांची में आयोजित सम्मा न समारोह में सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्वहत तथा निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह ने उपस्थित कंपनी के वरिष्ठततम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्वातगत किया तथा सभी का पुष्प माला, पुष्पसगुच्छव, शॉल, श्रीफल, स्मृाति चिन्हय, सम्मागन पत्र, सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्यूपटी चेक तथा मेडिकल कार्ड प्रदान कर सम्मा नित किया । सीएमपीएफ का भुगतान आरटीजीएस के द्वारा शीघ्र किया जायेगा। सेवानिवृत कर्मियों को तुलसी का पौधा भी प्रदान किया गया। पूरे सीसीएल से जनवरी माह में 245 सेवानिवृत कर्मियों को भी सम्मारन समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। 
निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री वी.के. श्रीवास्वमत ने समारोह के मुख्यए आकर्षण सेवानिवृत कर्मियों का स्वाागत करते हुए उनके सपरिवार सुखी, स्वीस्य्त ी जीवन की कामना की। उन्होंोने कहा कि आप सभी का कंपनी के प्रति लगाव अप्रतिम है और आप सभी का योगदान कंपनी के लिए अविस्मारणिय है। श्री श्रीवास्त व ने जोर देते हुए कहा कि जिस सीसीएल परिवार को आपने अपनी मेहनत और लगन से सींचा है हम उसे और बेहतर ढंग से आगे बढ़ायेंगे और कंपनी को नये आयाम एवं उंचाईयों तक पहुंचायेंगे। 
निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री भोला सिंह ने सेवानिवृत हो रहे सभी साथियों का अभिनन्दं न करते हुए कहा कि आप सभी भावनात्म क रूप से कंपनी के साथ जुड़े रहे और कंपनी को उच्चद शिखर तक पहुंचाया जो हम सभी को प्रेरित और प्रोत्साेहित करता रहेगा। सेवानिवृति का दिन तो निश्चित रहता है और सभी को एक दिन सेवानिवृत होना है। कंपनी पिता के समान है और हम सभी कंपनी के लिए तन-मन से अपना कार्यनिष्पांदन करते हैं। उन्हों ने कहा कि हम सभी का संबंध भावनात्मनक रूप से कोल इंडिया से है। आप सभी स्वेस्य् सभ और सपरिवार सुखी रहें तथा अपनी सामाजिक जिममेवारियां को जो आप करना चाहते हैं उसे निभायें। आपको जब भी हमारी आवश्यवकता हो आप सभी का स्वा गत है और हम सभी आपके लिए तत्पवर रहेंगे। 
अवसर विशेष पर सेवानिवृत कर्मियों ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। उन्होंेने कहा कि इस सम्माान कार्यक्रम के आयोजन से हम सभी आत्माविभोर हैं। सेवानिवृत कर्मियों ने कहा कि हम सभी को कार्य करने का अच्छा  वातावरण मिला। सीसीएल नम्बवर एक का झंडा सदा लहराता रहे और अपना लक्ष्या अवश्यआ प्राप्तर करें यहीं हमारी कामना है। सभी ने एक सुर से कहा कि सीसीएल सतत आगे बढ़े और नये-नये मुकाम हासिल करें और साथ ही कोल इंडिया सदा चमकता रहें। 
कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक(कल्यातण) श्री विमलेन्दूे कुमार तथा धन्यरवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औ.सं.) श्री उमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ईई) श्री ए.के. सिंह, महाप्रबंधक (ई एण्डअ एम) डी. बिहारी सहित विभिन्नि विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यिक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण और सेवानिवृत कर्मियों के परिजन भी उपस्थित थे। सम्मािन समारोह को सफल बनाने में कल्यारण विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।