सीसीएल ने एलमिको के साथ करार किया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 14-01-2019


सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची में आज 07 जनवरी, 2019 को भारत सरकार की कंपनी ALIMCO, कानपुर के साथ दिव्यांडगों के लिए उपकरण (AID AND ARTIFICIAL LIMB)  वितरण हेतु एक करार किया गया जिसके तहत सीसीएल के कमांड क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांीगों  के लिए सीसीएल ALIMCO द्वारा उनके जरूरत के अनुरूप उपकरण बना कर उनके जीवन को सरल बनाने हेतु वितरित किया जायेगा। यह करार सीसीएल की ओर से श्री जितेंद्र तिवारी, महाप्रबंधक (सीएसआर) एवं ALIMCO की ओर से श्री अजय चौधरी, DGM के द्वारा किया गया, यह करार सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया । इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र  ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य वैसे दिव्यांीग जो समाज के वंचित श्रेणी से आते हैं उनके उपयोग का कृत्रिम उपकरण एवं आवश्यतक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है । उन्होंणने कहा कि सीसीएल की प्राथमिकता ‘’ग्रामीण, गरीबों एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास है’’ और सीसीएल का यह प्रयास निश्चणय ही दिव्यां गों के जीवन में नया बदलाव लायेगा। श्री आलोक गुप्ता, वरीय प्रबन्धक के अनुसार वर्ष 2018-19 में इस प्रोजेक्ट से सीसीएल के कमांड क्षेत्र में रहने वाले करीब 1000 दिव्यांसग लाभान्वित होंगे। लाभुको के चयन हेतु विशेष कैंप रांची, ढोरी, चतरा एवं रामगढ़ में लगाने की योजना हैं, जिसे संम्बन्धित ज़िला अधिकारियों के सहयोग/ निर्देश से सफल बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत रुपये एक करोड़ होगी।इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक (सीएसआर) श्री के.ए. सुंदर एवं मुख्यए प्रबंधक (सीविल), श्री आर.के. श्रीवास्तव, सुश्री पूजा प्रसाद एवं सुश्री निकिता भदानी उपस्थित थे।