सी.सी.एल. के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ए.के. मिश्रा सहित 108 कर्मी सेवानिवृत हुए 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 30-11-2018


सम्मान समारोह में श्री मिश्रा सहित सभी सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई

सी.सी.एल. के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ए.के. मिश्रा तथा केन्द्री य अस्परताल गांधीनगर के सीएमएस – इंचार्ज डॉ मंजुश्री सिंह, डॉ भोला प्रसाद सिंह, सीएमओ सहित सी.सी.एल., मुख्यालय के विभिन्नअ विभागों में कार्यरत श्री अनिल कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक (वित्ता), सतर्कता विभाग, श्री राजेन्द्रभ प्रसाद सिंह, अधिनस्थक इंजीनियर (असैनिक), नगर प्रशासन विभाग, श्री भास्कीर नंदी, फोरमैन इन्चािर्ज, ग्रेड-ए, सीसीएल प्रेस विभाग, श्री वसुदेव उरांव, कार्यालय अधीक्षक ए-1, श्रीमती पी.वी. इन्दिरा देवी, वरीय निजी सहायक, ए -1, कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विभाग, श्री एरियल तिग्गा , अकांउटेंट ए-1, कर्मचारी स्था्पना (लेखा) विभाग, श्रीमती सीता देवी, प्यू न, सीएमपीएफ विभाग तथा केन्द्रीीय अस्पगताल गांधीनगर से श्री संतोष कुमार मुखियार, मैकनिकल फिट्टर ए-1, श्रीमती एमलेन टूटी, मेट्रोन ए1 तथा श्री राम प्रसाद टोप्पोी, वरीय बॉय, ग्रेड-जी को आज संध्या सी.सी.एल. परिवार की ओर से सीसीएल मुख्यालय के ‘‘विचार मंच’’ में सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। मुख्यालय, रांची में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सीएमडी सीसीएल, श्री गोपाल सिंह ने उपस्थित कंपनी के वरिष्ठतम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा सभी को पुष्पेमाला, पुष्पलगुच्छ , शॉल, श्रीफल, स्मृ ति चिन्हख, सम्माकन पत्र, सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्यू टी चेक तथा मेडिकल कार्ड प्रदान कर सम्माानित किया साथ ही कहा कि सीएमपीएफ का भुगतान आरटीजीएस के द्वारा शीघ्र किया जायेगा। सेवानिवृत कर्मियों को तुलसी का पौधा भी प्रदान किया गया। 

सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने अपने संबोधन में सी.सी.एल. वृहद परिवार की तरफ से सेवानिवृत हो रहे सभी वरिष्ठतम सदस्यों से कहा कि आप सभी के जीवन की दूसरी पारी सपरिवार स्वस्थ एवं सुखी रहें यही मेरी कामना है। उन्होंनने कहा कि आज सीसीएल मुख्या लय, रांची से 13 कर्मी सहित कुल 108 कर्मी औपचारिक रूप से सेवानिवृत हो रहें हैं। आप सभी अपने कार्यकाल में जहॉ भी पदस्था पित रहे वहॉ अपना सर्वश्रेष्ठी योगदान दिया और कंपनी को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ उच्चंयतम मुकाम तक पहुंचाया। आप सेवानिवृत अभिभावकों की दुआ सीसीएल को मिली और आपने जो कंपनी के बेहतरी हेतु उदगार व्य़क्ते किये हैं उसके लिए हम सभी आभारी हैं और हम आप सभी को आश्स्व्त करते हैं कि वर्तमान पीढ़ी दृढ़संक्लिपत होकर आपकी आशांए और अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करेंगा। श्री सिंह ने कहा कि आप सभी को जब भी आवश्यनकता हो आप बेहिचक हमसे मिलें। श्री सिंह ने सेवानिवृत निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ए.के. मिश्रा के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री मिश्रा एक अनुभवी, सहज और कार्य के प्रति समर्पित अधिकारी के रूप में जाने जाते है जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है। 

सेवानिवृत हो रहे निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ए.के. मिश्रा ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि मैं कोल इंडिया में 35 साल 4 महिना 2 दिन की यात्रा किया। इस यात्रा में आप सभी का सहयोग अविस्मररणीय है। श्री मिश्रा ने कहा कि कंपनी के प्रति अपनापन होना बहुत जरूरी है। सीसीएल में संभावनाएं बहुत है, करने के लिए बहुत कुछ है और यह कंपनी आने वाले समय में 100 मिलीयन टन कोयला उत्पा।दन करने वाली कंपनी बनेगा। उन्होंभने आभार व्यतक्तह करते हुए कहा कि सीएमडी श्री सिंह के मार्गनिर्देंशन और आप सभी के सहयोग से मैंने सीसीएल में अपने कार्यकाल में सफलतापूर्वक बेहतर कार्यनिष्पाकदन किया और मेरा अनुभव बहुत ही अच्छाप रहा। उन्होंैने कोल इंडिया एवं सभी कर्मियों के उज्जबवल भविष्यय की कामना की। 

इस अवसर पर उपस्थित सभी सेवानिवृत कर्मियों ने भी अपने-अपने कार्य अनुभव व विचार व्यक्त किए। सभी ने कंपनी के दिन दूनी रात चौगुनी सफलता की कामना की। उन्हों ने कहा कि कठिनाईयां जब भी आती है उसे स्वी कारें और उसका डटकर सामना करें, सफलता मिलेगी ही। सभी ने कहा कि हमारे मुखिया सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्वस में कंपनी नये मुकाम हासिल करेगा और वर्तमान वित्तीिय वर्ष के लक्ष्यी को भी प्राप्ते करेगा। सम्मान समारोह के आयोजन के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया। 

निदेशक (वित्त) श्री डी.के. घोष ने श्री मिश्रा सहित सभी सेवानिवृत हो रहे सी.सी.एल. के वरिष्ठतम सदस्यों के योगदान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके योगदान को कंपनी संजो कर रखेगा। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने कहा कि आपने इस कंपनी को अपने तजुर्बे और अनुभव से आज इस मुकाम तक पहुंचाया है और हम सभी आपके दिखाये हुए रास्तेय पर कंपनी को और आगे ले जायेंगे। श्री महापात्र ने सभी वरिष्ठपतम सदस्योंअ के उज्जचवल भविष्यआ की कामना की। 

इस अवसर पर निदेशक (योजना/परियोजना) श्री ए.के. श्रीवास्तेव ने श्री मिश्रा को धन्यइवाद देते हुए कहा कि आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंजने सभी सेवानिवृत कर्मियों के स्वगस्य् श् जीवन की कामना करते हुए साधुवाद दिया।

मंच संचालन महाप्रबंधक (कल्यााण), श्री बिमलेन्दु  कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री उमेश कुमार सिंह ने किया। समारोह में उपस्थित मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, क्षेत्रिय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित सेवानिवृत कर्मियों के परिवार के सदस्यं भी उपस्थित थे। 
जनसम्पर्क विभाग