सीसीएल कायाकल्पक आमंत्रण गर्ल्स  फुटबॉल टूर्नामेंट  में सांई रांची चैम्पियन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 15-12-2018


सीसीएल द्वारा गांधीनगर क्रीडांगन, सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी, कांके रोड़, रांची में आयोजित पांच दिवसीय (11 दिसम्ब्र से 15 दिसम्बंर, 2018 तक)  प्रथम सीसीएल कायाकल्‍प आमंत्रण गर्ल्‍स फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाईनल मैच में साई, रांची ने लिटिल एंजेल, हातमा को 5-1 से पराजय कर विजयी ट्राफी अपने नाम किया। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16  टीमों ने भाग लिया। 

सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह की प्राथमिकता रही है कि लड़कों के साथ-साथ लड़कियॉं भी खेल जगत में समान रूप से भाग लें और अपनी प्रतिभा दिखा सकें। उनके मार्गदर्शन में ही इस प्रतियोगिता का आयोजन सीसीएल खेल विभाग द्वारा किया गया।  

इस फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्या अतिथि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र थे। साथ ही अवसर विशेष पर महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री विलेन्दूट कुमार, विवेकानन्दप विद्या मंदीर के प्राचार्य श्रीमती किरण द्विवेदी, ज्ञानोदय स्कूसल, प्रचार्य श्री पारस नाथ सिंह, कैम्बमरिन स्कूचल, प्राचार्य श्रीमती निता पाण्डे8य सहित सीसीएल मुख्या लय के विभिन्नो विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्यतक्ष, श्रमिक प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्याय में दर्शक उपस्थित थे। 

मैच प्रारंभ होने से पहले खुशी कुमारी (11 वर्ष) एवं स्वारती कुमारी (आठ वर्ष) ने मुख्य  अतिथि श्री आर.एस. महापात्र का स्वा‍गत किया गया। श्री आर.एस. महापात्र ने दो लड़कियों को स्कूयल बैग सौपे तथा उन्हें  पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। डीएवी, गांधीनगर के बच्चोंे ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुेत किया। 

साई रांची की बिनिता करकेटा ने प्रारंभ में ही (तीन मिनट) प्रथम गोल कर अपने टीम को बढ़त दिलायी। शुरूआत से ही साई, रांची के फॉरवोर्ड एवं मीडिल लाईन के खिलाडि़यों ने अपना प्रतिभा दिखाते हुए लिटिल एंजिल हातमा टीम पर हा‍वी रहा। साई, रांची की स्टापर प्लेबयर बिनिता करकेटा ने 2 और अतिरिक्तम गोल कर अपने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दी। साई, रांची की दूसरी फॉरवर्ड खिलाडि़ लक्ष्मीक कुमारी ने भी 2 गोल कर अपने टीम को 5-1 से ट्रॉफी दिलायी। लिटिल एंजेल, हातमा की खिलाडियों ने प्रथम हाफ में गोल करने में असमर्थ रहें और दूसरे हाफ 59वें मिनट में प्रनिता तिर्की ने 1 (एक) गोल की। 

समापन समारोह में साई रांची के बिनिता करकेटा को प्लेकयर ऑफ द मैच एवं बेस्टो डिफेन्ड्र एवं प्लेायर ऑफ द टूर्नामेंट एवं टॉप स्कोकरर साई रांची के लक्ष्मीट कुमारी को घोषित किया गया। जबकि लिटिल एंजिल हातमा की आशा कुजूर को बेस्टप गोलकीपर का पुरस्काेर दिया गया। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने अपने संबोधन में सभी 16 मैच के टीमों का आभार व्येक्तक करते हुए कहा कि आप सभी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्हों न कहा कि इस टूनार्मेंट में अनुशासन, समपर्ण की भावना और कड़ी स्पशर्घा देखने को मिला है। श्री महापात्र ने कहा कि खेल हमें जोड़ता है और यह समाज, राज्य  और देश के विकास में अपनी महत्वकपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यूवा खिलाडि़यों को अच्छेस नागरिक बनने का मौका दे रहा है।  

यह प्रतियोगिता सीसीएल के प्रबंधक (खेल) श्री आदिल हुसैन एवं उनके टीम के सक्रिय सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न  हुआ। सीसीएल के सेवानिवृत कर्मी श्री शमीम अहमद ने फाईनल मैच का कमेन्ट्री  किया और श्री हरेन्द्रस कुमार पाठक ने भी टूनार्मेंट में अपना अहम भूमिका निभाया। 

जनसम्पनर्क विभाग