सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) ने सीसीएल कायाकल्पब आमंत्रण गर्ल्सल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 11-12-2018


आज सीसीएल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रथम सीसीएल कायाकल्पक आमंत्रण गर्ल्सख फुटबॉल टूर्नामेंट (11 दिसम्बंर से 15 दिसम्बार, 2018) का उदघाटन मुख्यए अतिथि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने गांधीनगर क्रीडांगन, सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी, कांके रोड़, रांची में किया। 

रांची सहित आस-पास के जिलों से 16 फुटबॉल टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं, जिसे दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ‘ए’ की टीम इस प्रकार है : साई, रांची; मैक्संकुलसीगंज स्पॉबर्ट एकेडमी, उषा फुटबॉल क्लगब, ओरमांझी; स्पोीर्टस जोन, कुजू; जसपुरिया क्लमब, सिकीदरी; एमएसएस विद्या मंदीर, ऑस्कॉर फाउंडेशन, जिराभर; केजीबीवी, नामकुम;  जबकि ग्रुप ‘बी’ में जेएसएसपीएस; मैक्सलकुलसीगंज इंटर कॉलेज; ऑक्सकर फाउंडेशन, चौड़ी हुजीर; रामगढ़ इलेवन, रामगढ; लिटल एंगल हातमा; प्रस्तइविट उंच्चल विद्यालय, सुकुरहूटू; रॉकस्टाुर ऑक्सरर फाउंडेशन; नामकुम जुनियर 

इस आयोजन का मुख्य् उद्देश्यं है कि प्रतिभावान लड़कियों/खिलाडि़यों को खेलने का अवसर प्रदान हो और झारखंड की बेटियां भी खेल जगत में अपने गांव सहित राज्या का नाम रौशन कर सकें। सीसीएल के अध्यखक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह का हमेशा प्राथमिकता रहा है कि लड़के के साथ-साथ लड़कियों को भी खेल जगत में समान अवसर मिल सके। उनके मार्गदर्शन में ही यह प्रतियोगिता का आयोजन सीसीएल के खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है। 

सभी 16 टीमों के खिलाडि़यों ने मार्चपास्टि में भाग लेकर प्रथम सीसीएल कायाकल्पय आमंत्रण गर्ल्सऔ फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए। डब्लूि जोन पब्लिक स्कूकल के छात्रों ने बैण्ड  डिस्पसले का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्धड किया। राज्यब एकेडमी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुंत किया गया। 

मुख्यो अतिथि ने सभी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्तभ किया और बॉल किक कर श्री महापात्र ने मैच का उदघाटन किया। अपने संबोधन में श्री महापात्र ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्सा हित करते हुए कहा कि आप सभी खेल भावना से अपना प्रदर्शन करें और निरंतर अभ्यासस करें जिससे फुटबॉल के क्षेत्र में एक नया आयाम हासिल कर सके। उन्हों ने कहा कि झारखंड की बेटियां में खेल के प्रति विशेष रूझान है और यहॉ की लड़कियां देश-विदेश में खेल के क्षेत्र को झारखंड का परचम लहरा रहें हैं। अच्छे  खिलाड़ी वहीं हैं जो अनुशासन में रह कर परिवार, गांव, राज्यम एवं समाज के विकास में अपना अहम भूमिका निभाते हैं। 

प्रबंधक (खेल) श्री आदिल हुसैन एवं उनकी टीम ने पहली बार सीसीएल में झारखंड के लड़कियों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्यं आयोजन किया है। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (विधी) श्री पार्थों भट्टाचार्यजी, श्री एस. जमाल, श्री विक्टपर कुजूर, श्रीमती निर्मला किरण एवं अन्यक उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता के प्रथम दिन चार टीमों के बीच खेला गया। उदघाटन मैच जसपुरिया क्ल,ब, सिकीदरी एवं स्पोार्टस जोन, कुजू के बीच खेला गया जिसमें जसपुरिया क्ल ब, सिकीदरी ने 2-0  से जीत दर्ज किया। दूसरा मैच मैक्सचकुलसीगंज स्पॉ र्ट एकेडमी और उषा फुटबॉल क्लधब, ओरमांझी के बीच खेला गया जिसमें मैक्सोकुलसीगंज स्पॉुर्ट एकेडमी ने 4-0 से जीत दर्ज किया। तीसरा मैच ऑस्कनर फाउंडेशन, जिराभर  और मैक्स कुलसीगंज इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें ऑस्कचर फाउंडेशन, जिराभर  6-0 से जीत दर्ज किया। चौथा मैच रामगढ़ इलेवन, रामगढ एवं लिटल एंगल हातमा के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी0 शुट के आधार पर लिटल एंगल हातमा 1 (एक) गोल से जीत दर्ज किया। 
जनसम्पर्क विभाग