सीआईएल/सीसीएल स्थापना दिवस समापन समारोह, उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन करने वाले क्षेत्र  एवं कर्मी पुरस्‍कृत 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 17-11-2018


आज कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) / सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का 44वां स्थापना दिवस समापन समारोह का आयोजन टाना भगत इन्‍डोर स्‍टेडियम मेगा स्‍पोटर्स कॉम्‍पलेक्‍स, खेलगांव, रांची में किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत मुख्‍य अतिथि सीएमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह  सहित निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ए.के. मिश्रा, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव एवं श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, जेसीएससी, वेलफेयर बोर्ड एवं सेफ्टी बोर्ड के सदस्‍यों ने दीप प्रज्‍जवलित कर किया साथ ही कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत भी गाया गया।  

अपने संबोधन में मुख्‍य अतिथि सीएमडी श्री गोपाल सिंह  ने समापन समारोह के मुख्‍य आकर्षण - अपने-अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ एवं कुशल कार्यनिष्‍पादन हेतु सम्‍मानित सभी क्षेत्रों एवं कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी से कंपनी को अपेक्षा है कि भविष्‍य में भी आप अपना उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन जारी रखेंगे। श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल परिवार हमेशा से उदाहरण प्रस्‍तुत करता रहा है चाहे वह उत्‍पादन को क्षेत्र हो या सामाजिक बदलाव का क्षेत्र। श्री सिंह ने पिछले कुछ वर्षों में प्रारंभ की गई विभिन्‍न नयी परियोजनाओं के लिए सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स विशेषकर विस्‍थापितों, ग्रामीणों को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण भाईयों द्वारा उपलब्‍ध करायी गयी भूमि एवं सभी के सामूहिक प्रयास से ही नई परियोजनाओं को  मूर्तरूप दिया जा सका है और इसके लिए सीसीएल प्रबंधन आभार व्‍यक्‍त करता है। उन्‍होंने कहा कि स्‍थापना दिवस का उपहार यहीं होगा कि हम सभी अपनी सोच को सीमित न रखते हुए उत्‍पादन, प्रेषण के साथ-साथ सामाजिक बदलाव में सतत योगदान देते हुए देश के समावेशी विकास में अपनी सहभागिता निभायें। श्री सिंह ने कहा कि सीसीएल वर्तमान वित्‍तीय वर्ष्‍ का उत्‍पादन लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध है और अगले वर्ष का 100 मिलियन टन का लक्ष्‍य पाने के लिए हम कई कार्य कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सीसीएल टीम में असीम क्षमता और वह हर वर्ष नयी कीर्तिमान स्‍थापित कर साबित किया है। उन्‍होंने कहा कि यह हम सभी की नैतिक जिम्‍मेदारी बनती है कि हमें जो भी कार्य करने को दिया गया है वह पूर्ण निष्‍ठा, अनुशासन और मनोयोग से करें। 

श्री सिंह ने कहा कि जेएसएसपीएस खेल के क्षेत्र में अप्रतिम रूप से कैडटस की प्रतिभा को तराश रहा है और इसका परिणाम अब दिख रहा है और ये कैडेटस राज्‍य और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर गोल्‍ड मेडल लाकर झारखंड का नाम रौशन कर रहें हैं। हमारी लक्ष्‍य 2024 ओलंम्पिक में अनेको गोल्‍ड मेडल लाना है और अंतरर्राष्‍ट्रीय पटल पर खेल जगत में देश का नाम रौशन करना है। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने उपस्थित सभी को समापन समारोह की बधाई देते हुए कहा कि देश की उर्जा की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध हैं और निष्‍ठापूर्वक इसके लिये कार्य कर रहे हैं। उन्‍होंने कर्मियों को कार्यनिष्‍पादन को और बेहतर करने का आहवाहन करते हुए सभी को प्रेरित किया। श्री महापात्र ने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह कंपनी आगे बढेगा और अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करेगा। 

निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ए.के. मिश्रा ने स्‍थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हमें पिछले कार्यकलापों का अनुभव लेते हुए भविष्‍य की योजना बनाना है और कार्य करना है। उन्‍होंने कहा कि सीसीएल किसी भी मापदंड पर कम नहीं है लेकिन आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें परिश्रम और अनुशासन से कार्य करना होगा। उन्‍होंने कहा कि सीसीएल बडे स्‍तर पर सामाजिक कार्य करते हुए समाज में बदलाव कर रहा है जो एक उदाहरण है। 

निदेशक (योजना/परियोजना) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम अपने कई कर्मियों को सम्‍मानित कर न सिर्फ उनका उत्‍साहवर्द्धन कर रहे हैं बल्कि उन्‍हें प्रेरित भी कर रहें हैं।  उन्‍होंने कहा कि हमसे देश को काफी अपेक्षा है जिसके लिये हमें पुरी जिम्‍मेदारी और दायत्वि के साथ कार्य करना है। 

अवसर विशेष पर उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन करने वाले कर्मियों को मुख्‍य अतिथि श्री गोपाल सिंह, निदेशकगण, श्रमिक संघो के प्रतिनिधिगणों ने पुरस्‍कृत कर उनका उत्‍साहवर्द्धन किया जो इस प्रकार है:  

बेस्‍ट पेलोडर ऑपरेटर श्री प्रदीप बेदिया, उरीमारी ओसी, 2nd बेस्‍ट पेलोडर ऑपरेटर श्री रवीन्‍द्र, तापीन ओसी, 3rd बेस्‍ट पेलोडर ऑपरेटर, श्री नरेश राम तापीन नॉर्थ ओसी, बेस्‍ट डोजर ऑपरेटर श्री हरदीस अंसारी, जांरगडीह ओसी, 2nd बेस्‍ट डोजर ऑपरेटर डालचन्‍द चौधरी, रजरप्‍पा, ओसी, 3rd बेस्‍ट डोजर ऑपरेटर, श्री इसरायल अंसारी, जारंगडीह ओसी, बेस्‍ट ड्रिल ऑपरेटर श्री मुकून्‍द-गिद्दी सी ओसी, 2nd बेस्‍ट ड्रिल ऑपरेटर श्री रमेश मांझी -गिद्दी सी ओसी, 3rd बेस्‍ट ड्रिल ऑपरेटर, श्री सुरेश बरही – कबारीबाद ओसी, बेस्‍ट डम्‍पर ऑपरेटर श्री सुरेश मुण्‍डा- परेज ओसी, 2nd बेस्‍ट डम्‍पर ऑपरेटर श्री गुलाब ठाकुर- एसडी ओसी, 3rd बेस्‍ट डम्‍पर ऑपरेटर, श्री वाजीद आलम, तोपा ओसी, बेस्‍ट शोएल ऑपरेटर श्री ए.पी. सिंह- रजरप्‍पा ओसी, 2nd बेस्‍ट शोएल ऑपरेटर श्री राहमतुल्‍लाह-रजरप्‍पा ओसी, 3rd बेस्‍ट शोएल ऑपरेटर, श्री जग्‍गु महतो, रजरप्‍पा ओसी, 2nd बेस्‍ट एसडीएल ऑपरेटर श्री बैजनाथ राम- केदला यूजी, 3rd बेस्‍ट एसडीएल ऑपरेटर, श्री रूपलाल नोनियां, केदला यूजी श्रेष्‍ठ कोकिंग कोयला वाशरी : केदला वाशरी,  श्रेष्‍ठ नॉन कोकिंग कोयला वाशरी : पिपरवार वाशरी,  केन्‍द्रीय अस्‍पताल,  बेस्‍ट साईडिंग : सौंदा साईडिंग,  सर्वश्रेष्‍ठ खुली खदान : भुरकुण्‍डा ओसी (ग्रेड बी कोयले के लिए) एवं बिरसा ओसी (ग्रेड ए कोयले के लिए), सर्वश्रेष्‍ठ भूमि खदान: भुरकुण्‍डा यूजी स्‍पेशल अचिवमेट पुरस्‍कार से मुख्‍यालय के सीएमसी, सीएमडी के सचिवालय, पर्यावारण विभाग, जनसम्‍पर्क विभाग, सीएसआर, संचालन विभाग एवं ई एण्‍ड एम विभाग को सम्‍मानित किया गया। साथ ही साथ अवसर विशेष पर कथारा, बी.एण्‍ड.के, ढोरी, अरगडा, रजरप्‍पा, हजारीबाग, बरका-सयाल, कुज्‍जू, रजहारा, एन.के., पिपरवार एवं मगध एवं आम्रपाली क्षेत्रों को विभिन्‍न कैटगरी में पुरस्‍कृत किया गया। 

इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि श्री गोपाल सिंह की धर्मपत्‍नी श्रीमती प्रमीला सिंह, निदेशक (कार्मिक) की धर्मपत्‍नी श्रीमती सुनिता महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) की धर्मपत्‍नी पुनम मिश्रा, निदेशक (योजना/परियोजन) की धर्मपत्‍नी अर्चना श्रीवास्‍तव सहित क्षेत्रिय महाप्रबंधक, मुख्‍यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण, मीडिया बंधु, जेएसएसपीएस कैडटस एवं अन्‍य उपस्थित थे।

स्‍वागत भाषण एवं धन्‍यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (उत्‍पादन/संचालन) श्री जे. तिवारी ने किया और सीसीएल के गौरवामयी इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में विस्‍तार से बताया। मंच संचालन श्रीमती निशा रंजन एवं रूपा दास ने किया। आयोजन में महाप्रबंधक (संचालन) श्री जे. तिवारी एवं उनकी टीम, महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री विमलेन्‍दु कुमार एवं उनकी टीम, श्री विक्रांत मल्‍हान एवं उनकी टीम एवं अन्‍य का सफल योगदान रहा। रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।  



जनसम्‍पर्क विभाग