सीसीएल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 08-11-2018


आज 08 नवम्ब्र को सेन्ट्रयल कोलफील्ड्स  लिमिटेड (सीसीएल), मुख्या लय, रांची के ‘’विचार मंच’’ में एचआरडी विभाग द्वारा ‘’एक दिवसीय कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। इस कार्याशाला में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, मुख्यस वक्ताे के रूप में पूर्व एडिशनल उपायुक्ती श्री अशोक कुमार झा, महाप्रबंधक(विधी)/निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव श्री पार्थों भट्टाचार्यजी, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री उमेश सिंह, मुख्यि-प्रबंधक (कार्मिक) श्री एस.बख्शीय, वरीय प्रबंधक (भूमि एवं राजस्वच) श्री एस.के. झा सहित मुख्यादलय तथा क्षेत्रों से सीडी कैडर के अधिकारियों ने भाग लिया। यह कार्यशाला सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह के दिशा-निर्देंश में आयोजित किया गया जिसका मुख्ये उद्देश्यक युवा अधिकारियों में कुशल नेतृत्वं को विकसित करना है जिससे कंपनी आने वाले समय में कोयला उत्पाशदन एवं अन्यो बिन्दुतओं पर लक्ष्यत हासिल कर सके।  

कार्यशाला को संबोधित करते हुए निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने कहा कि इस तरह का कार्यशाला से युवा अधिकारियों को भूमि संबंधित विभिन्नक एक्टभ की जानकारी मिलेगा जिससे वे अपने कार्य सुगमता से कर सकते हैं। उन्होंिने इस तरह का कार्यशाला आगे भी करने को कहा। 

कार्यशाला के दौरान भूमि एवं राजस्वक एवं सीएसआर आदि विषय पर विस्ताोर से चर्चा किया गया और युवा अधिकारियों ने मुख्यए वक्तान श्री अशोक कुमार झा से उत्सााहपुर्वक सीधा संवाद किया। 

जनसम्पधर्क विभाग