सीसीएल में `राष्ट्रीय एकता दिवस` मनाया गया

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 31-10-2018


सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में आज 31 अक्‍टूबर को सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची सहित सभी क्षेत्रों में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया गया। वह संयुक्त भारत के निर्माता थे और स्‍वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में उन्‍होंने प्रशासनिक ढांचा बनाया जो आज भी जारी है। 

इस अवसर पर सीएमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने सभी कर्मियों को  "राष्‍ट्रीय एकता शपथ" दिलाई। उपस्थित सभी कर्मियों ने "राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित, सत्‍यनिष्‍ठा" की शपथ ली। अपने संबोधन में श्री गोपाल सिंह ने कहा कि वल्लभभाई पटेल के स्‍मरण करने से हम लोगों क मस्तिष्‍क में सकारात्‍मक छवी उनक संदर्भ में बनता है। श्री सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के सपना को मिलजूल कर साकार करें। 

अवसर विशेष पर सीएमडी सहित निदेशक (वित्‍त) श्री डी के घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, निदेशक (योजना/परियोजन) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव, विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य ने सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित किए । 


जन्सम्‍पर्क विभाग