सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत `अंतर विद्यालय एलोक्यूशन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता` का आयोजन 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 31-10-2018


केन्द्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सतर्कता विभाग ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्लू) 2018 के तीसरे दिन आज सीसीएल मुख्‍यालय में अंतर विद्यालय एलोक्‍यूशन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 23 स्कूलों से चयनित हुए छात्रों को उपर्युक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीसीएल मुख्यालय में आमंत्रित किया गया था। अवसर विशेष पर सीएमडी सीसीएल श्री सीसीएल श्री गोपाल सिंह, निदेशकगण व सीसीएल कर्मी कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए सीएमडी श्री सिंह ने छात्रों से कहा कि इस देश की भविष्‍य की कुंजी आपके हाथों में है और आप सभी अपनी मेहनत और लगन से नये भारत का निर्माण करें। उन्होंने विद्यार्थियों को न सिर्फ अच्‍छे मूल्‍यों और संस्‍कारों को अपनाने बल्कि समय प्रबंधन, कड़ी मेहनत और जुनून से अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की सलाह दी।

पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता :

1. सुश्री लक्ष्मी राज गुप्ता, सुरेंद्रनाथ शताब्दी स्कूल, रांची
2. सुश्री भाव्‍या उपाध्याय, डीएवी, गांधीनगर रांची
3. श्री हेमंत राज, सुरेंद्रनाथ शताब्दी स्कूल, रांची

एलोक्‍यूशन (हिंदी) प्रतियोगिता के विजेता:

1. सुश्री ईशा कश्यप, डीएवी रजरप्पा
2. सुश्री जया प्रियदर्शनी, डीएवी धोरी
3. सुश्री रिद्धि, डीएवी, आरा, कुजू

एलोक्‍यूशन (अंग्रेजी) प्रतियोगिता के विजेता:

1. सुश्री नंदिनी, डीएवी गांधीनगर, रांची
2. सुश्री श्रेया सिंह, डीएवी, बरियातू, रांची
3. सुश्री हर्षिता सिन्हा, उर्सुलिन पब्लिक स्कूल, खलारी

इसी कड़ी में हजारीबाग क्षेत्र, सीसीएल में भी अधिकारियों के लिए "अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं एपीआर भरना" पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।


जनसम्‍पर्क विभाग