कोयला इंडिया लिमिटेड / सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड का स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 01-11-2018


आप अभिशाप को भी अपनी मेहनत  से वरदान में बदल सकते  है: सी.एम.डी, सीसीएल

आज कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) / सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का 44वां स्थापना दिवस सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मी  उपस्थित थे। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) राज्य के स्वामित्व वाली कोयला खनन निगम 1 नवंबर 1975 से  अस्तित्व में आया ।
सी.एम.डी, सीसीएल एवं निदेशकगण द्वारा शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि: श्री गोपाल सिंह सहित निदेशक (वित्त) श्री डीके घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, निदेशक (पी एंड पी) श्री वीके श्रीवास्तव, मुख्यालय में कार्यरत महाप्रबंधकों/ विभाग के प्रमुखो   एवं अन्य ने शहीद स्मारक (दरभंगा हाउस) में कोयला श्रमिकों  को श्रद्धांजलि दी  जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया। 
रंगीन गुब्बारें आकाश में छोड़े गये : कोल इंडिया लिमिटेड/सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर सी.एम्.डी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह एवं निदेशकगण द्वारा रंगीन गुब्बारें आकाश में छोड़े गये..
सामूहिक पदोन्नति: सीसीएल में  कूल  436 कर्मियों   को प्रबंधन  द्वारा सामूहिक पदोन्नति दी  गई  ।  उन्हें सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह  और अन्य निदेशकगण  द्वारा पदोन्नति के आदेश पत्र  दिये  गये । सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों  के 62 कर्मियों को सामूहिक पदोन्नति दी गई । 
सीएमडी, सीसीएल  का संबोधन: उपस्तिथ  अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को संबोधित करते हुए सीएमडी, सीसीएल  श्री गोपाल सिंह ने वर्तमान  परिपेक्ष में  कोयला उत्पादन के अलावा विविधीकरण की आवश्यकता पर बल दिया  और  कहा कि हम सब को  मात्र कोयला उत्पादन ही  नहीं करना है बल्कि  इससे  ऊपर उठकर भी  सोचना होगा तभी कंपनी की स्थायित्व मिलेगा।  उन्होंने कहा कि कंपनी के पास बहुत  संसाधन हैं और सौर  ऊर्जा  के  माध्यम से बिजली  उत्पादन  कर सकती है। श्री सिंह  ने कोयले से मेथनॉल उत्पादन की भी चर्चा की । उन्होंने कोयला खदानों  से  निकलने वाले पानी का  सदुपयोग पेयजल एवं सिचाई के लिए  झारखंड सरकार एवं सी सी एल के बीच एक  समझौता का भी  जिक्र किया।  श्री सिंह ने कर्मियों से सकारात्मक  सोच अपनाने की सलाह दी  और कहा कि आप अभिशाप को भी अपनी मेहनत  से वरदान में बदल सकते  है। उन्होंने सीसीएल के कल्याणकारी योजनाओ जैसे खेल  अकादमी के उपलब्धियो, सी सी एल के  लाल  एवं लाड़ली योजना, बीटीटीआई, भुरकुंडा द्वारा शत प्रतिशत रोजगार सम्बंधित प्रशिक्षण देना आदि पर विस्तार से चर्चा की चर्चा की। 

निदेशकगण का सम्बोधन : निदेशक (वित्त) श्री डी के घोष ने  कहा कि   इस वर्ष कोयला उत्पादन लक्ष्य की  प्राप्ति  हेतु  हम सभी  को आगामी पांच महीनो में कड़ी मेहनत करनी  होगी  तभी कंपनी  का उत्पादन लक्ष्य  प्राप्त  होगा। श्री घोष ने आगे कहा कि हमारी सबसे बड़ी मगध -आम्रपाली परियोजना में और संसाधनों की आवश्यकयता है, जिसे शीग्र ही  पूरा  जायेगा। 
निदेशक (कार्मिक ) श्री आर इस महापात्र ने  अपने  संबोधन में कहा कि  आज  देश में  ऊर्जा  की  मांग  बढ़ने  से कोयले के भी मांग बढ़ रही है। उन्होंने भारत सरकार  द्वारा घर-घर बिजली पहुंचाने की योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि  हमारी भी इसमें बड़ी जिम्मेवारी आती है। 
निदेशक (योजना /परियोजना) श्री वी के श्रीवास्तव ने  अपने  संबोधन में  कहा कि वर्ष  2018 -2019 में सी सी एल को  76. 35 मिलियन टन कोयला का उत्पादन  करना  है। उन्होंने कंपनी  के कोयला  उप्पादन के बारे  में चर्चा  की  और  कहा की  अक्टूबर माह  में सी सी एल ने 40 प्रतिशत की   वृद्धि दर्ज  की  है।  
मंच  संचालन महाप्रबंधक(कल्याण )  सुश्री रश्मि दयाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (संचालन ) श्री  जे  तिवारी   किया।

रक्तदान शिविर:  सी.एमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह के  साथ  निदेशक (वित्त) श्री डीके घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, निदेशक (पी एंड पी) श्री वीके श्रीवास्तव ने रक्तदान शिविर  का उद्घाटन गांधीनगर अस्पताल में  किया गया, जिसमें कुल 22 यूनिट एकत्रित  हुआ।  इस अवसर विशष पर सीएम्एस , सी सी एल डॉ. सी पी धाम,  डॉ के के दसए  डॉ. एस के केडीया, डॉ. इन्दु कुमारी,  डॉ. सीमा कुमारी  सिंह सहित पारा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। 
चेशायार होम/गाँधीनगर अस्पताल : श्रीमती प्रमिला सिंह, श्री रिम्मी घोष, श्रीमती सुनीता महापात्र, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, एवं अर्पिता महिला क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण कोल इंडिया लिमिटेड / सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड का स्थापना दिवस के अवसर पर चेशायार होम पहुंचे एवं वहाँ  फल, मिठाइयों, दूध, चॉक्लेट आदि का वितरण किया।  अवसर विशेष पर महाप्रबंधक (कल्याण) सुश्री रश्मि दयाल, श्रीमती रेखा पाण्डेय, श्रीमती अर्चना , श्रीमती रूबी रंजन, श्रीमती निर्मला किरण, श्रीमती केया मुखर्जी सहित सीसीएल की अन्य महिला अधिकारी भी उपस्थित थी  । सभी ने अर्पित महिला क्लब व सीसीएल की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया । इसके  उपरांत महिला  टीम ने ओरमांझी स्तिथ शांति सदन भी दौरा किया। इसे पूर्व, गांधीनगर अस्पताल में मरीजों के बीच फल, फल आदि।
 (दीपक कुमार) 
 विभागाध्यीक्ष (जनसम्पर्क)