सत्य्निष्ठाु शपथ एवं जागरूकता मार्च के साथ सीसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 29-10-2018


हम निवारक सतर्कता से अग्रसक्रिय (प्रो-एक्टिव) सतर्कता की ओर अग्रसर - सीवीओ, सीसीएल

सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों व ईकाईयों में 29 अक्टूबर से 03 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2018 मनाया जा रहा है। आज सीसीएल में वृहद पैमाने पर "सत्यमनिष्ठा् शपथ" एवं "सतर्कता जागरूकता मार्च" का आयोजन किया गया। सीसीएल मुख्याैलय से सीसीएल जवाहर नगर क्लवब, कांके रोड तक सतर्कता जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के मुख्य् सतर्कता पदाधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्ताव, निदेशक (वित्ती) श्री डी.के. घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री वी.के. श्रीवास्तरव, सीसीएल कर्मियों सहित सैकड़ों बच्चेंर "भ्रष्टाचार मिटाओं – नया भारत बनाओं" के संदेश को प्रदर्शित करते हुए इस जागरूकता मार्च में भाग लिया। 

मुख्य् सतर्कता पदाधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि "सतर्कता जागरूकता सप्ताह" का मुख्य उद्देश्य सतर्कता की बदलती भूमिका  के प्रति कर्मियों के साथ-साथ स्टे–कहोर्ल्डरस को जागरूक करना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम निवारक सतर्कता से अग्रसक्रिय (प्रो-एक्टिव) सतर्कता की की दिशा बढ़ रहे हैं जो वर्तमान प्रणाली को और बेहतर, उत्तरदायी एवं पारदर्शी बनायेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम "भ्रष्टाचार मिटाओं - नया भारत बनाओं" है जो कायकल्प् कर एक नया भारत बनाने पर केंद्रित है, परंतु इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सबसे बड़ी बाधाओं  में से एक - भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने के लिए हमें प्रत्येक कर्मी के निरंतर सहयोग की आवश्यकता है। श्री श्रीवास्तव ने कर्मियों से अभिनव विचारों के साथ आगे आने की अपील की जिससे कंपनी की कार्यक्षमता में और सुधार के साथ उत्पादकता भी बढ़ सके। उन्होंने सीसीएल में वाहन ट्रैकिंग सिस्टम, ड्रोन सर्वेक्षण, ई-टेंडरिंग, बिल ट्रैकिंग सिस्टम इत्यादि जैसे पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए विभिन्न पहल को रेखांकित किया और उसके सकारात्मिक परिणामों को भी विस्ताजर से बताया। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र ने उपस्थित कर्मियों, विद्यार्थियों एवं अन्य स्टेककहोर्ल्डंस को "सत्य निष्ठाि शपथ" दिलवायी। निदेशक (वित्त) श्री डीके घोष ने माननीय राष्ट्रपति और निदेशक (योजना/परियोजना) श्री वी के श्रीवास्तव ने माननीय उपराष्ट्रपति और श्री महापात्र ने सीवीसी का संदेश उपस्थित सभी के समक्ष पढा़। 

इस अवसर पर सीसीएल मुख्यामलय परिसर में ई-प्लेज बूथ (3 नवंबर तक) स्था पित किया गया है जहां सीसीएल कर्मी सहित आमजन ‘ई-प्लेज’ ले सकते हैं। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का प्रथम दिन क्विज़ और अंग्रेजी-हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ समाप्त हुआ, जिसमें सीसीएल कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

विशेष अवसर पर मुख्यु सतर्कता पदाधिकारी, निदेशकगण द्वरा "भ्रष्टाचार मिटाओं - नया भारत बनाओं" थीम के साथ "सतर्कता जागरूकता रथ" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रष्टाचार निवारण से संबंधित संदेशों से सजाए गए वाहन (रथ) को आमजन के बीच जागरूकता हेतु रांची शहर में संचालित किया जा रहा है। 


जनसम्पर्क विभाग