सतर्कता जागरूकता सप्ताह 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 27-10-2018


सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2018 के अंतर्गत सी०सी०एल०, रांची द्वारा विभिन्न शिक्षण प्रतिष्ठानों में सतर्कता के प्रति बच्चों/विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों मुख्या सतर्कता पदाधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्वित के मार्गनिर्देंशन में एवं श्री एस के सिंह महाप्रबंधक (सतर्कता), के नेतृत्व् में सतर्कता विभाग, सीसीएल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 
इसी क्रम में आज 27 अक्टू बर को केन्द्रीय विद्यालय, राजेंद्र नगर, रातु रोड में वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जे० कुजूर और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वाद-विवाद में नरेंद्र नाथ पाठक (नवम) प्रथम, प्रगति कुमारी चौरसिया (नवम) द्वितीय और आदित्य तिवारी (नवम) त्रितीय तथा चित्रकला में सुमेधा कुमारी (सप्तम) प्रथम, अर्ष कुमार (सप्तम) द्वितीय और भूमि कुमारी मिश्रा (सप्तम) त्रितीय पुरष्कार प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सतर्कता विभाग, सीसीएल के श्री धीरज कुमार, वरीय प्रबन्धक (खनन) और श्री एन० चटर्जी, वरीय प्रबन्धक (खनन) उपस्थित थे।       
इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह में सतर्कता विभाग, सीसीएल ने इस दिशा में पहल करते हुए सीसीएल कर्मियों के साथ-साथ आमजन को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने हेतु जागरूक, प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए आज अपराहन रांची के खेल गाँव परिसर, होटवार में जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग मिनी मैराथन दोड (3 कि.मी.), 100 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर दौड़ की प्रतिस्पिर्धा में उत्सा हपूर्वक भाग लिया। अलग-अलग प्रतिस्पकर्धा में विजय प्रथम स्था न पर रहे खिलाड़ी (बालिका): अनिशा कुमारी, मंजूषा तिग्गा, किरन्ती कुमारी और सोनम कुमारी। बालक वर्ग में अलग-अलग प्रतिस्प(र्धा में प्रथम स्थाान प्राप्त  करने वाले खिलाड़ी रहे : करण कर्मकार, जलेश्वर टोप्पो, सागर कुमार महतो और राहुल उरांव।
प्रतियोगिता के बाद उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलायी गयी। और सभी कैडटस ने अपने दैनिक दिनचर्या में इसे आत्मपसात करने की बात कहीं। 

आगामी 29 अक्टूयबर को पूर्वाहन 10 बजे से सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची के प्रांगण में सतर्कता की शपथ ली जायेगी और साथ ही साथ कंम्यूटूबरटर द्वारा इंटीग्रीटी शपथ लेने वाले कर्मियों के बीच शपथ पत्र की प्रति संबंधित कर्मियों के बीच निर्गत किया जायेगा। पूवार्हन 10.15 बजे से सतर्कता जागरूकता मार्च का शुभारंभ सीसीएल मुख्यारलय परिसर से कांके रोड स्थित सीसीएल जवाहर नगर कल्बथ तक जायेगा।  

जनसम्पर्क विभाग