सीसीएल में "सकारात्मक सोच" पर कार्यशाला का आयोजनसफल व्यक्ति बनने के लिए आत्म-अनुशासन, समय प्रबंधन और सकारात्मएक सोच जरूरी है - सीएमडी, सीसीएल

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 27-10-2018


सीसीएल में "सकारात्मक सोच" पर कार्यशाला का आयोजन
 आज 27 अक्टूाबर को सीसीएल मुख्या्लय दरभंगा हाउस, रांची के  ‘’विचार मंच’’ में जेसीएससी एवं कल्याण बोर्ड के सदस्यों के लिए "सकारात्मक सोच" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह, निदेशक (वित्त) श्री डी के घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव एवं विभीन्न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्य क्ष सहित अन्या युवा अधिकारी बड़ी संख्यार में उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरूआत कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत से किया गया। साथ ही साथ माननीय जेएसएसपीएस एवं कल्याकण बोर्ड के सदस्यों  का स्वारगत महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री रश्मि दयाल द्वारा किया गया।  

उपस्थित युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री गोपाल सिंह ने कहा कि सफल व्यक्ति बनने के लिए अनुशासन, समय प्रबंधन और सकारात्म क सोच जरूरी है । उन्होंने बल देते हुए कहा कि व्यक्ति के विकास के लिए भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अत्यंूत आवश्यनक है। श्री सिंह ने नैतिक मूल्योंय जैसे वफादारी, ईमानदारी इत्यादि के बारे में विस्ता्र से चर्चा किया और कहा कि नैतिक गुणों से ही देश का बेहतर नागरिक बना जा सकता है। उन्होंीने कार्यस्थेल पर सकारात्मरक सोच के साथ कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया। 

निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यशाला का मुख्यस उद्देश्यं है कि हम अपने सकारात्मयक सोच से अपने व्यरकित्तपव के साथ-साथ समाज का भी उत्तसरोत्तलर विकास कर सकें। 

कार्यशाल की प्रमुख वक्ता  मालवीका शर्मा ने सकारात्मक विचारों के वैज्ञानिक पहलू के बारे में विस्ताेर से चर्चा की और कहा कि सकारात्म‍क सोच से शरीर उर्जावान रहता और दिर्घायू भी होता है। उन्होंबने भुटान देश की उदाहरण देते हुए हैप्पेानेस के इंडेक्से के बारे में बताया और कहा कि भुटान देश में बच्चों  को खुशी और प्रसन्न  रहने के तरीके स्कू ल में ही दे दिया जाता है। 

कार्यशाला का सफल आयोजन में महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री एन पी सिंह एवं उनकी टीम मुख्य  प्रबंधक (कार्मिक) श्री एस बख्शी , वरीय प्रबंधक (खनन)श्री ए के सिंह, प्रबंधक (कार्मिक) श्री जेबीआर कुजुर एवं अन्य  का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।  

जनसम्पूर्क विभाग