सीसीएल अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय एपेक्‍स कॉरपोरेट कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्‍न,  `आर्ट ऑफ लिविंग` फाउंडेशन के सहयोग से युवा फुटबॉल कप्‍तानों क लिए सीसीएल चलायेगा कौशल विकास कार्यक्रम

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 08-07-2018


सीसीएल के महाप्रबंधकों के लिए  होटवार, खेलगाँव, रांची स्थित स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित तीन दिवसीय (06 से 08 जुलाई) एपेक्स कॉरपोरेट कार्यक्रम आज 08 जुलाई को  सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया | सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह के पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों में  नेतृत्व क्षमता का विकास, टीम भावना को बढ़ावा, विभिन्न चुनौतियों में शांत एवं स्थिर मन रखना आदि कर पूर्ण क्षमता के साथ सहज तरीके से कार्यनिष्पादन करने हेतु सक्षम बनाने का था ।  


इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के वरिष्ठ आचार्य श्री श्री बलविंदर चंदोक एवं  श्री श्री रोहित सिक्का् के निर्देशन में सीएमडी श्री गोपाल सिंह, निदेशकगणो सहित सीसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्रों से कुल 22 महाप्रबंधको ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान क्रियाकलापों, अध्यापन, प्रश्नोत्तर, परिचर्चा  आदि के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सहकर्मियों के साथ अपनत्व की भावना बढाने, मन को नियंत्रित एवं केंद्रित रखने, निरंतर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने जैसे उपयोगी एवं प्रभावशाली । प्रतिभागियों को कठिन से कठिन चुनौतियों के समक्ष भी मन शान्त रखने एवं निरंतर आत्मचिंतन करने की महत्वता पर भी  विस्तार चर्चा की | 

कार्यक्रम  के अंत में सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने श्री श्री बलविंदर चंदोक और श्री श्री रोहित सिक्का व्यक्त करते  हुए इस कार्यक्रम अनुभव अद्भुत था और इससे निश्च्य ही हमारी कार्यनिष्पादन क्षमता बढ़ेगी और व्यक्तित्व  सकरात्मक आएंगे | आदरणीय आचार्य महोदय  और इस कार्यक्रम की  सीख  से प्रेरित होकर हम अपनी कल्याणकारी योजनाओ  को और तत्परता  से आग बढ़ाएंगे, श्री सिंह ने जोर देते हुए कहा । उन्होंने सभी प्रतिभागियो से कार्यक्रम से प्राप्त अनुभवों को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियो के साथ परस्पर साझा करें । श्री सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सीसीएल में निरंतर किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा कर्मी लाभान्वित हो ।

निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।



कमांड क्षेत्रों से आये 250 फुटबॉल कप्‍तानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन


इस अवसर पर सीसीएल कमांड क्षेत्रो से आये 250 से अधिक फुटबॉल कप्तानों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में "आर्ट ऑफ लीविंग" के श्री श्री बलविंदर चंडोक ने युवा कप्तानों का मार्गनिर्देशन करते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मानसिक नियंत्रण एवं स्थिरता बनाये रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । उन्होंने किसी भी कार्य को निष्ठा और समर्पण से करने का सुझाव दिया । कप्तान के रूप में आप सभी को न सिर्फ अपनी टीम बल्कि समाज का भी नेतृत्व करना है, श्री बलविंदर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा ।

अवसर विशेष पर सीएमडी श्री गापाल सिंह ने युवा कप्‍तानां को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीएल समाज के  समावेशी विकास क लिए प्रतिबद्व है। सीसीएल युवा फुटबॉल कप्‍तानों क कौशल विकास हेतु रूप रेखा तैयार कर रहा है, जिसके अंतर्गत आप सभी को तकनीक एवं व्‍यवसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे आप स्‍वरोजगार के माध्‍यम से अपने पैरो पर खेड़े हो सके। यह कौशल विकास कार्यक्रम  जो आपसे शुरू होगा, आपके माध्‍यम से समाज को आगे जायेगा। यह कार्यक्रम को "आर्ट ऑफ लिविंग" फाउंडेशन के सहयोग से वृहद स्‍तर पर चलाया जाएगा। 

मानव संसाधन विकास विभाग के माहप्रबंधक श्री जी.एस. भाटी एवं उनके टीम के सदस्‍य-मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक) श्री एस. बख्‍शी, वरीय प्रबंधक (माईनिंग) श्री ए.के. सिंह, वरीय प्रबंधक (खेल) श्री आदिल हुसैन, प्रबंधक (कार्मिक) जे बी आर कुजूर एवं अन्‍य कार्यक्रम का समन्‍वयन किया। 



जनसम्‍पर्क विभाग