सीसीएल अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय एपेक्‍स कॉरपोरेट कार्यक्रम का आयोजन

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 06-07-2018


सीसीएल द्वारा आज 06 जुलाई को होटवारए रांची स्थित स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्‍स में सीसीएल के महाप्रबंधकों के लिए तीन दिवसीय 06 से 08 जुलाईए 2018 तक एपेक्‍स कॉरपोरेट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

कार्यक्रम का आयोजन सीएमडीए सीसीएल श्री गोपाल सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है जिसका उद्देश्‍य वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ कार्यनिष्‍पादन करने हेतु सक्षम बनाने के साथ-साथ उनकी नेतृत्व क्षमता में विकास  है जिससे कंपनी एवं अर्थव्यवस्था में उतरोत्‍तर विकास हो।  

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के वरिष्‍ठ आचार्य श्री श्री बलविंदर चंदोक एवं  श्री श्री रोहित सिक्‍का द्वारा निदेशकगण के साथ.साथ महाप्रबंधक सहित अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उनके द्वारा ध्यान केंद्रित करने विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर चर्चा कर रहें हैं ताकि अधिकारीगण अपने नेतृत्‍व क्षमता को सकारात्‍मक दिशा में बदलते हुए कंपनी चुनौतियों को पार करते हुए आने वाले दिनों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके। 

सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने अपने स्वागत भाषण में श्री श्री बलविंदर चंदोक और श्री श्री रोहित सिक्का की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्‍होंने ने अपनी उच्‍च पदस्‍थ नौकरियां छोड़ कर मानवता और समाज की सेवा हेतु आर्ट ऑफ लिविंग में शामिल हुए। श्री सिंह ने बताया कि श्री चंदोक पेशे से एक इंजीनियर हैं और एयर इंडिया के लिए हॉकी भी खेल चुंके हैं और श्री सिक्का ने भी शीर्ष पदों पर विभिन्न एमएनसी में अपनी सेवा दी है। उन्‍होंने कहा कि इतिहास में बलिदान के अनेकों उदाहरण हो सकते हैं लेकिन आर्ट ऑफ लिविंग की शीर्ष टीम के इन दो सदस्य वर्तमान के परिपेक्ष्‍य में पूरी दुनिया में मानवता के लिए सर्वोच्च बलिदान का शानदार उदाहरण प्रस्‍तुत कर रहे हैं। 

श्री सिंह ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम से निश्‍चय ही प्रतिभागियों के नेतृत्व कौशलए निर्णय लेने की क्षमताए प्रबंधन कौशल इत्यादि में वृद्धि होगी और प्रत्येक प्रतिभागी व्यक्तिगत एवं पेशेवर रूप से लाभान्वित होंगे। उन्‍होंने कहा कि यह कार्यक्रम महाप्रबंधकों के लिए है जो कंपनी के महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के साथ साथ कंपनी के प्रदर्शन में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं एवं कंपनी को शिखर तक पहुंचाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहें हैं। 

अवसर विशेष पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ए.के.  मिश्रा, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री वी.के. श्रीवास्‍तव, मुख्‍य सतर्कता पदाधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्‍वत सहित मुख्‍यालय से विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधकए विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

मानव संसाधन विकास विभाग के महाप्रबंधक श्री जीण्एसण् भाटी एवं उनके टीम के सदस्‍य - मुख्‍य प्रबंधक (कार्मिक श्री एस. बख्‍शी, वरीय प्रबंधक (माईनिंग) श्री ए.के. सिंह, प्रबंधक श्री जे.बी.आर. कुजूर एवं अन्‍य कार्यक्रम का समन्‍वयन कर रहे हैं। 

विभागाध्यक्ष (जनसम्पर्क)