स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के अंतर्गत सीसीएल ने अपने सफाई मित्रों को सम्‍मानित किया, सीसीएल मुख्‍यालय को `प्‍लास्टिक मुक्‍त जोन` बनाने का आह्वान 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 29-06-2018


सीसीएल मुख्‍यालय, रांची, केन्‍द्रीय अस्‍पताल गांधीनगर सहित सीसीएल के सभी क्षेत्रों में 16‌ से 30 जूनए 2018 तक "स्वच्छता पखवाड़ा" मनाया जा रहा है । इसी क्रम में आज 29 जून को सीसीएल मुख्‍यालय, दरभंगा हाउस, रांची के "विचार मंच" में सम्‍मान समारोह आयोजित कर सफाई मित्रों को सम्‍मानित किया गया। अवसर विशेष पर सीसीएल मुख्‍यालय दरभंगा हाउस को "प्‍लास्टिक मुक्‍त जोन" बनाने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह सहित निदेशक (वित्‍त) श्री डी.के. घोष एवं विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्‍यक्षए सीसीएल कर्मीए सफाई कर्मी, चाय स्‍टॉल के कर्मचारी एवं अन्‍य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत के साथ किया गया। 

अवसर विशेष पर सफाई मित्रों एवं परिसर में चाय स्‍टॉल के कर्मचारियों को मुख्‍य अतिथि श्री गोपाल सिंह एवं निदेशक (वित्‍त) श्री डी.के. द्वारा सम्‍मानित किया गया । साथ ही कर्मियों के बीच जुट का थैला प्रदान कर उन्‍हें स्‍वच्‍छता एवं प्‍लास्टिक प्रदूषण के निवारण के लिए प्रोत्‍साहित किया गया। श्री सिंह ने दरभंगा हाउस परिसर को स्‍वच्‍छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देने को कहा तथा उन्‍हें "स्‍वच्‍छता की शपथ" दिलायी। 

अवसर विशेष मुख्‍य अति‍थि श्री गोपाल सिंह ने सभी को स्‍वच्‍छता के लिए प्रे‍रित करते हुए कहा कि आप सभी आगे बढ़कर देश को स्‍वच्‍छ बनाने में अपना योगदान दें। स्‍वच्‍छता एक प्रक्रिया है जिसकी शुरूआत हमारे घरए मोहल्‍लेए स्‍कूल एवं कार्यस्‍थलों से होती है। उन्‍होंने सफाई मित्रों को बधाई देते हुए कहा कि आज आपको सम्‍मानित कर हम खुद को सम्‍मानित महसूस कर रहें हैं। श्री सिंह ने सफाई कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी  मेहनत और निस्‍वार्थ सेवा के कारण ही परिसर स्‍वच्‍छ एवं सुन्‍दर है। जिस गंदगी को हम छूना एवं देखना पसंद नहीं करते हैं उसे आप प्रसन्‍ना से हटाते हैं। उन्‍होंने कहा कि सफाई कर्मचारी के जीवन को बेहतर बनाना हम सभी का कर्तव्‍य है। 

श्री सिंह ने कहा कि कि सफाई का कार्य छोटा नहीं है बल्कि यह एक महान कार्य है और हम सभी को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लेना होगा। श्री सिंह ने चाय स्‍टॉल के कर्मियों से कहा कि वे इस परिसर को अपना मानते हैं और ये सिर्फ चाय नहीं बेचते बल्कि एक.दूसरे की भावना के साथ भी जुडे़ हुए हैं। श्री सिंह ने सीएसआर विभाग को आज के सफल आयोजन के लिए प्रशंसा की। 

अवसर विशेष पर निदेशक (वित्‍त) श्री डी.के. घोष ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा  कि हम इनके योगदान को भुला नहीं सकते हैं। इनको सम्‍मानित कर गर्व की अनुभूति होती है। इनके मेहनत से ही यह मुख्‍यालय परिसर साफ एवं स्‍वच्‍छ है। श्री घोष ने स्‍वच्‍छता के लिए सभी को प्रेरित भी किया। 

रांची यूनिवसिर्टी के आईएमएस युथ फॉर चेंज के छात्रों राजेश कुमार, पूजा गुप्‍ता, विनोद, नेहा, अजित एवं अन्‍य द्वारा कार्यक्रम में स्‍वच्‍छता पर एक नाटक का प्रस्‍तुतीकरण किया गया जिसे उपस्थित सभी ने सराहा और प्रशंसा किया। 

अवसर विशेष पर वरीय प्रबंधक (वित्‍त) श्री एण्डीण् वाधवा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सीएसआर)   श्री उमेश सिंह, वरीय प्रबंधक (सीएसआर)  श्री आलोक गुप्ता एवं उनकी टीम का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा। 


जनसम्‍पर्क विभाग