`सशक्तिकरण के माध्यम से सीसीएल के संगठन विकास`पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 28-06-2018


`सशक्तिकरण के माध्यम से सीसीएल के संगठन विकास` (Organization Growth of CCL Through Empowerment) पर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज 28 जून को सीसीएल मुख्‍यालय, रांची के विचार मंच में किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सीसीएल कर्मियों द्वारा "सीसीएल के सुधार क्षेत्रों" (Improvement Areas of CCL) के विषय पर प्रस्‍तुती दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ए के मिश्रा सहित मुख्‍यालय से विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्ष  एवं बड़ी संख्‍या में कर्मी उपस्थित थे। सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य सीसीएल में स्‍थापित वर्तमान कार्यप्रणाली को और बेहतर करने हेतु सुझाव आमंत्रित करने का है। साथ ही इस कार्यक्रम से नये एवं युवा कर्मियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जिस पर वे आकर अपने विचारों को प्रबंधन के समक्ष प्रस्‍तुत करें। 

अवसर विशेष पर मुख्य अतिथि श्री ए के मिश्रा ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का विचार प्रबंधन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम से लिया गया जिसके अंतर्गत उन्‍होंने उद्योगपतियों से औद्योगिक नीतियों में सुधार लाने के लिए सुझाव आमंत्रित किये थे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तावित अच्छे और अभिनव विचारों एवं सुझावों को प्रबंधन द्वारा स्‍वकृति प्रदान करने के उपरांत क्रियान्‍वित किया जाएगा। श्री मिश्रा ने प्रतिभागियों को प्रोत्‍साहित करते हुए इस तरह कार्यक्रम के आयोजन से निश्‍चय ही वे लाभान्वित होंगे और कंपनी के उत्‍तरोतर विकास में योगदान देंगे।  

कार्यक्रम के प्रथम दिन महाप्रबंधक (उत्‍खनन), श्री एस सी विश्वकर्माए मुख्‍य प्रबंधक (सतर्कता) श्री आरआर सिंह, वरीय प्रबंधक (वित्त) श्री संजय सिंह,  उप प्रबंधक (वित्‍त) श्री अभीजित गौतम, उप प्रबंधक (कार्मिक)श्रीमती निशा रंजन, सहायक प्रबंधक (भूमि एवं राजस्‍व) श्री गौरव कुमार गुप्ता, उप प्रबंधक (वाशरी) मो. एस. आलम, उप प्रबंधक (खनन) श्री मुकुल शर्माए सहायक प्रबंधक (सीएसआर) सुश्री निकिता भदानीए सहायक प्रबंधक (सीएसआर) सुश्री पुजा प्रसाद सहित अन्‍य ने अपने सुझावों और विचारों को प्रस्तुत किया। प्रस्तुतकर्ताओं ने संगठन में सुधार एवं सकारात्मक परिवर्तन संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार प्रकट किये। संचालनए आईटीए मानव संसाधनए प्रबंधन प्रणालीए स्क्रैप प्रबंधन आदि पर प्रतिभागियों ने अपने कार्यअनुभव के आधार पर सुझाव दिये। 

इससे पहले महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री जी एस भाट्टी ने प्रतिभागियों और उपस्थित कर्मियों को कार्यक्रम के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी साथ ही प्रबंधन को धन्‍यवाद देते हुए सभी विशेषकर युवा अधिकारियों को उन्‍नतिशील विचारों को प्रकट करने के लिए इस मंच का उपयोग करने के लिए कहा। 

मंच संचालन श्री ए डी वाधवा ने किया। कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल के एचआरडी विभाग द्वारा किया जा रहा है। 





जनसम्पर्क विभाग