स्वच्छता जागरूकता का केंद्र बिन्दु होगा सीसीएल - माननीया राज्यपाल झारखंड
स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने के लिए सीसीएल में आयोजित मेगा `स्वच्छता कार्निवल`

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 23-06-2018


'स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत' का संदेश रंग-बिरंगे, रचनात्मक, सांस्कृतिक कृत, कला एवं वेशभूषा के माध्यम से झारखंड के युवाओं द्वारा आज माननीया राज्यपाल महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में दरभंगा हाउस, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), रांची में आयोजित "स्वच्छता कार्निवल" के दौरान दिया गया । 18 से अधिक स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने कार्निवल में भाग लेते हुए स्वच्छता का सीधा और स्पष्ट संदेश सभी को दिया । इस जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व हमारी अगली पीढ़ी यानी देश के युवाओं द्वारा किया जिसकी माननीया राज्यपाल महोदया जो कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी समेत सभी ने प्रशंसा की ।

स्वच्छता जागरूकता का केंद्र बिन्दु होगा सीसीएल, जो अन्य संस्थानों के लिए भी एक उदाहरण होगा, माननीया राज्यपाल महोदया ने दरभंगा हाउस में "स्वच्छता कार्निवल" के दौरान सीसीएल की पहल की सराहना करते हुए कहा। माननीय प्रधानमंत्री ने 2019 तक यानि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वीं जयंती वर्ष तक "स्वच्छ भारत" निर्माण करने का जो जिम्मा उठाया है, आम जन के बीच जागरूकता पैदा किए बिना हासिल नहीं किया जा सकता है। लेकिन हमे सीसीएल जैसे सर्वजनिक उपक्रमो के विभिन्न पहल और कार्यो के लिए साधुवाद देना चाहिए, जिन्होंने झारखंड में इस लक्ष्य को हासिल करने के ज़िम्मेदारी ली है, माननीया राज्यपाल महोदया ने प्रशंसा करते हुए कहा। उन्होंने अपील की कि हम सब एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में ने सिर्फ देश को साफ करने के लिए आगे आए बल्कि मन को भी शुद्ध करने का संकल्प ले । खेल के क्षेत्र में सीसीएल की सीएसआर परियोजनाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में बच्चो धोनी और दीपिका के समान क्षमता है और इन बच्चों को अवसर और संसाधनों उपलब्ध कराकर इनकी क्षमता के साथ न्याय करने का श्रेय सीसीएल दिया जाना चाहिए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सीसीएल के विभिन्न कल्याण कार्यों को भी अनुशंसा की। माननीया राज्यपाल महोदया ने सीसीएल द्वारा गोद लिए गए गाँवो को एक मॉडल के रूप मे विकसित करने की सलाह दीए जो अन्य ग्रामीणों और कॉर्पोरेट घरों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी | 

अपने स्वागत भाषण में, सीएमडी, सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने कहा कि आज माननीया राज्यपाल महोदया की उपस्थिति प्रेरणादायक है और "स्वच्छ भारत" बनाने के हमारे सतत प्रयासों को प्रेरित करेगी । हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने "स्वच्छ भारत" को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया हैं और सीसीएल इस यज्ञ को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है, उन्होंने आत्मविश्वास से कहा। श्री सिंह ने सलाह दी कि स्वच्छता एक प्रक्रिया है, यह एक ऐसा विचार है जिसे पोषित करने की आवश्यकता है। स्वच्छता केवल शारीरिक नहीं होनी चाहिए बल्कि स्वस्थ और तर्कसंगत सोच के माध्यम से मानसिक स्तर पर भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि हम अपने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से एक समावेशी समाज बनाने की कोशिश कर रहे हैंए जो खुद में केस स्टडीज हैं। एक जिम्मेदार सार्वजनिक क्षेत्र इकाई के रूप में सीसीएल समाज के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री रघुबर दास और माननीय कोयला मंत्री श्री पियुष गोयल आभार व्यक्त करते हुए कहा इनके मार्गदर्शन मे हम माननीय प्रधान मंत्री के परिकल्पना को वास्तविकता में बदलने की दिशा मे अग्रसर है।

माननीय सांसद (लोकसभा) श्री राम टहल चौधरी और माननीय विधायक (कांके) डॉ जितु चरन राम "स्वच्छता कार्निवल" के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, निदेशक (पी एंड पी) श्री वी के श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव, सीसीएल कर्मचारियों, छात्रो सहित बड़ी संख्या में आम जन अवसर विशेष पर उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीया राज्यपाल महोदया ने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी को  "स्वच्छता शपथ"का दिलायी । निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्रो ने धन्यवाद का प्रस्ताव प्रस्तावित किया। श्री उमेश सिंहए जीएम (सीएसआर), श्री आलोक गुप्ता, सीनियर मैनेजर (सीएसआर) और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया।



जनसम्‍पर्क विभाग