माननीय प्रधानमंत्री के साथ सीसीएल कर्मियों ने किया योगाभ्यास
`योग को अपने जीवन मे अपनाये`- सीसीएल सीएमडी

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 21-06-2018


आज "अंतराष्ट्रीय योग दिवस" के अवसर पर महात्मा गांधी क्रीड़ांगन, सी.सी.एल गांधीनगर, कांके रोड, रांची में सीसीएल द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूटए देहारादून से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का "योग शिविर" का सीधा प्रसारण किया गया जिसके माध्यम से सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह, निदेशकगण, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी सहित सी.सी.एल कर्मियों एवं बच्चों ने योगभ्यास किया। सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में  "अंतराष्ट्रीय योग दिवस" मनाया गया।

इस अवसर पर सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई दी । अवसर विशेष पर श्री सिंह ने कहा कि भारतवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री की पहल पर विश्व ने योगा को अपनाया है और आज ये विश्व को एक सूत्र मे जोड़ने का भी उद्देस्य पूरा कर रहा है द्य उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर के लिए आवश्यक है कि योगा को अपने दिनाचार्य का हिस्सा बनाए और नियमत रूप से योगाभ्यास करें द्य श्री सिंह ने उपस्थित कर्मियों को सलाह दी कि दैनिक जीवन में योग को अपनाए जिससे स्वस्थ्य देश का निर्माण होगा और राष्ट्र का सर्वागींण विकास होगा। उन्होंने कहा कि योग जैसी अच्छी आदत अपनाने से हमारे बच्चे भी योग सिखने के लिए प्रेरित होंगे। 

उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए स्वामी भविष्यानंद ने कहा कि आत्मा को परमात्मा से मिलाने का माध्यम है योग | मंदिर रूपी शरीर कि स्वस्थ्य रखना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी हैए जिसका निर्वाहन हम योग से कर सकते है | 

इस "योग शिविर" में रामकृष्ण मिशन से स्वामी भविष्यानंद, ब्रह्माहाचार्य राजीव चेतन, योगाचार्य श्री प्रीतम, निदेशक (वित्त) श्री डी के घोष, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता महापात्र, निदेशक (तक/संचालन) श्री ए के मिश्रा, मुख्य सत्तर्कता अधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव, सहित महाप्रबंधकों/विभागाध्यकक्षो, अधिकारी, स्कूली बच्चों एवं सी.सी.एल. कर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कल्याण) सुश्री रश्मि दयाल व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) श्री ए के सिंह ने किया ।



जनसम्पर्क विभाग