पेंटिंग द्वारा लोगो मे स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
माननीय सांसद ने अगुवाई मे कार्यशाला प्रारंभ

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 21-06-2018


सीसीएल दरभंगा हाउस में स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत 21 एवं 22 जून को दो दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का थीम "स्वछता के रंग" रखा गया है। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद (राँची) श्री रामटहल चौधरी द्वारा पेंटिंग बनाकर किया गया। उन्होने कहा की सीसीएल सिर्फ माइनिंग तक में सीमित नहीं है बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं स्वच्छ रखने के लिए भी प्रयासरत हैए जो दूसरे उपक्रमो के लिए अनुकरणीय है |

इस कार्यशाला का उद्देस्य पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देना एवं लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक करना है। कार्यशाला के पहले दिन सिम्मी गोस्वामी, अंकित कुमार, सुरुची, अंकित आचार्य, प्रभात राजन, बीरेंद्र बेढिया, प्रतीक दास, अर्पिता विश्वास, सुजाता केडिया, आकृति अनु, गौरव पाल एवं नारायनी कुमारी ने पर्यावरणीय संबंधी विभिन्न विषयों पर पेंटिंग कर लोगों में स्वछता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया । "आपका स्वछता संदेश" बोर्ड के माध्यम से श्री चौधरी के अलावा अन्य लोगों ने भी अपना-अपना स्वच्छता संदेश दिया । अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, निदेशक (तक/संचालन)  श्री ए के मिश्रा, सहित महाप्रबंधकों/विभागाध्यकक्षो, अधिकारी, स्कूली बच्चों एवं सी.सी.एल. कर्मी उपस्थित थे ।

महाप्रबंधक श्री उमेश सिंह, श्री आलोक गुप्ता एवं उनकी टीम का इस कार्यशाला का सफल आयोजन मे महत्वपूर्ण योगदान रहा ।




जनसम्पर्क विभाग