दो दिवसीय गैर-आधिकारिक निदेशकों के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम संपन्न

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 19-06-2018


आज़ केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमो (सीपीएसईएस)  के गैर-आधिकारिक निदेशकों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ, यह कार्यक्रम भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग, भारत सरकार द्वारा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सहयोग से रांची स्थित होटल ब्लू रैडिसन में 18 से 19 जून तक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विभिन्न केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमो (सीपीएसईएस) के स्वतंत्र निदेशकों के लिए आयोजित किया गया था जिससे गैर-आधिकारिक निदेशकों के रूप में उनकी जानकारी, जिम्मेदारियों, कार्यनिष्पादन क्षमता और कौशल मे वृद्धि हो और ज्ञानसंवर्धन हो सकें। इस कार्यक्रम द्वारा बोर्ड को पेशेवर तरीके से कार्यनिष्पादन सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र निदेशकों से अपेक्षित कार्य को भी रेखांकित किया गया । कार्यक्रम में पूर्वी भारत के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमो से 28 स्वतंत्र निदेशकों ने भाग लिया।

प्रशिक्षकों के साथ प्रतिभागियों ने खेलगांव, रांची में खेल अकादमी का भी दौरा किया जिसे संयुक्त रूप से सीसीएल और राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। निदेशकों ने इस अनूठी पहल से अभिभूत होकर सीएमडी श्री गोपाल सिंह की सामाजिक उद्यमिता की सराहना की।

कार्यक्रम डॉ मधुकर गुप्ता, अतिरिक्त सचिवए डीपीई, लोक उद्यम और भारी उद्योग मंत्रालय की द्वारा आयोजित किया गया । डॉ वी आर नरसिंहन, पूर्व प्रमुख विनियम, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, श्री अनुपम कुलश्रेष्ठ, पूर्व उप.सीएजी, भारत और प्रोफेसर अरुण के रथ, अध्यक्ष, कोरपोरट गवर्नेंस और सोशल ऋस्पोंसिबिल्टी के उत्कृष्टता केंद्र, कार्यक्रम के प्रमुख विशेषज्ञ प्रशिक्षक थे। श्री क्रांति कुमार, अतिरिक्त निदेशक, डीपीई ने कार्यक्रम का समन्वय किया।

समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुएए सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम से निश्चय ही ज्ञानवर्धन हुआ है और उनके संगठन भी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। उन्होंने प्रतिभागियों से पारदर्शिताए नैतिकताए साहसिक और परोपकारी दृष्टिकोण के साथ अपने कर्तव्य को निर्वहन करने की सलाह दी। उन्होंने सीसीएल को इस कार्यक्रम को सह-होस्ट करने का अवसर देने के लिए डॉ मधुकर गुप्ता और डीपीई का धन्यवाद किया।



जनसम्‍पर्क विभाग