सीसीएल में स्वsच्छtता पखवाड़ा का शुभारंभ

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 16-06-2018


प्रत्येDक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीसीएल मुख्या लय, केन्द्री य अस्पoताल गांधीनगर सहित सीसीएल के सभी क्षेत्रों में आज 16‌ से 30 जून, 2018 तक “स्वच्छता पखवाड़ा" मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज ‘स्वोच्छआता शपथ’ का आयोजन किया गया। अवसर विषेष पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही सी.सी.एल. के सभी क्षेत्रों में भी विषययत स्वच्छता अभियान पखवाड़ा की शुरूआत हो गई ।
इस अवसर विशेष पर सी.सी.एल. के सी.एम.डी श्री गोपाल सिंह, निदेशक(योजना/परियोजना), श्री वी के श्रीवास्तव, निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र के साथ-साथ मुख्यालय के महाप्रबंधक/ विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्तीथ थे । स्वच्छता बैनर सीसीएल परिसर और उसके सभी क्षेत्रों पर प्रदर्शित किए गए हैं।
सी.सी.एल. के सी.एम.डी श्री गोपाल सिंह ने निदेशकगण, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष तथा कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
अपने सम्बोधन मे श्री सिंह ने सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देष की कल्पना भी थी। उन्होने कहा कि स्वच्छता शपथ के एक-एक शब्द को हम सभी आत्मसात करते हुवे इसे चरितार्थ करना है और भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के मुहिम को सफल बनाते हुवे हम सभी जिम्मेवारीपूर्वक अपना योगदान दे । उन्होंने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुवे कहा कि राष्ट्रपिता यानि सादगी, सत्य, अहिंशा और स्वच्छता और आज भी उनका ये संदेश हम सभी को प्रेरित करते है। श्री सिंह ने इस अवसर पर सी.सी.एल. द्वारा अपने सभी क्षेत्रों, खदानो, कॉलोनी एवं कार्यालयों स्वच्छ रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस महान अभियान से हम सभी देशवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और इसे तेज़ गति प्रदान करने की आवश्यकता है ।
ईद के पावन अवसर पर सी.एम.डी श्री गोपाल सिंह सभी कर्मियो एवं झारखंड वासियो को ईद की मुबारकबाद दी।
निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापत्र ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है और हम सभी को सवच्छता के प्रति विशेष ध्यान देना है तथा स्वच्छता के साथ साथ स्वस्थ रहने के लिए योग भी करना है। उन्होंने कहा कि जीवन मे सहिष्णुता, धैर्य का विकाश करना आवश्यक है। आप सभी कर्मी स्वयं घर मे, कार्यालय में वातावरण को स्वच्छ रखने मे योगदान दे और दूसरों को प्रोत्साहित भी करे। श्री महापात्र ने कहा कि सीसीएल के साथ-साथ कोल इंडिया के अन्य अनुषंगी कंपनियों में वृक्षारोपण भी किया जा रहा है और साथ ही हाट बाज़ार को भी विकसित करने कि योजना है और आगे चलकर सभी कंपनियों के हरेक क्षेत्र मे भी हाट बाज़ार विकसित करने की योजना है ।
सी.सी.एल. परिवार सी.एम.डी. सी.सी.एल. की अगुवाई में स्वच्छ भारत अभीयान के अंतर्गत मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण हेतु संकल्पित है।
महाप्रबंधक (कल्याण) सुश्री रश्मि दयाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का शपथ समारोह का सफल आयोजन किया गया।
अवसर विशेष पर सीसीएल मुख्यालय मे सीएमडी सीसीएल श्री गोपाल सिंह, निदेशक(योजना/परियोजना), श्री ऐ के श्रीवास्तव, निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र के साथ-साथ मुख्यालय के महाप्रबंधक/ विभागाध्यक्ष ने औषधीय पौधो का रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों मे उत्साह का संचार देखा गया।


जनसम्पधर्क विभाग