अध्यeक्ष, कोल इंडिया/सीमएमडी, सी.सी.एल. श्री गोपाल सिंह लीडरशीप अवार्ड से सम्मानित

Area- हजारीबाग, Posted on- 17-02-2018


विगत 09 फरवरी को हैदराबाद में आयोजित ‘’नेशनल पावर समिट-2018’’ में अध्यहक्ष, कोल इंडिया/सीमएमडी, सी.सी.एल. श्री गोपाल सिंह को ‘लीडरशीप अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। श्री सिंह के नेतृत्व  में सेन्ट्राल कोलफील्ड’स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा पिछले पांच वर्षों में अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कातर दिया गया है । ‘’नेशनल पावर समिट-2018’’ का आयोजन तेलंगाना राज्यं उर्जा विभाग एवं ईलेटस टेक्नोरमीडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्ती रूप से किया गया था। सीएमडी सीसीएल का प्रतिनिधित्वट करते हुए महाप्रबंधक (खनन), सीएमसी विभाग के श्री राजीव सिंह ने सीएमडी सीसीएल का पुरस्काधर तेलंगाना राज्यड सरकार के विशेष मुख्यव सचिव, उर्जा विभाग, श्री अजय मिश्रा के हाथों प्राप्तव किया। 

अवसर विशेष पर मुख्या वक्ताप के रूप में सभा को श्री राजीव सिंह ने बताय की हमारे अध्यकक्ष श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व  में सीसीएल और अब कोल इंडिया राष्ट्रय के प्रगति एवं विकास में अपनी अहम भूमिका पूरी जिम्मेृदारी से निभा रहा है और आगे भी श्री सिंह के नेतृत्वे में हम इस विकासपर्व में अपना योगदान पूरी निष्ठान से करेंगे। श्री सिंह ने न सिर्फ कोल उत्पामदन को प्राथमिकता दी बल्कि अपनी दूरदर्शिता से कोयला परिवार एवं समाज के हर वर्ग के सर्वागींण विकास के लिए कार्यरत हैं। हमारी प्राथमिकता ‘’गरीब, ग्रामीणों श्रमिकों का सर्वागींण विकास’’ है जिसे हम कायाकल्पर मॉडल ऑफ गर्वनेंस, (जो श्री सिंह की परिकल्पबना पर आधारित है) के माध्यवम से मूर्त रूप दे रहें है। 
 
जैसा कि विदित हो कि अध्यपक्ष, कोल इंडिया/सीमएमडी, सी.सी.एल. श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में ‘‘कायाकल्प मॉडल’’ जो ‘‘पारदर्शिता, नैतिकता और लोकोपकारिता’’ पर आधारित है के कार्यान्वयन पर सतत कार्य कर रही है। ‘‘कायाकल्प मॉडल’’ के अंतर्गत सी.सी.एल. द्वारा विभिन्न सफल योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उद्देश्यक समावेशी विकास है। श्री गोपाल सिंह के नेतृत्व में सीसीएल ने न सिर्फ कोयला उत्पादन, उत्पादकता आदि में नई उंचाईयों को छुआ बल्कि अंत्योदय के मंत्र को चरितार्थ करते हुए कौशल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार आदि के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। 

जनसम्पर्क विभाग