सीसीएल में सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 31-01-2018


सीसीएल मुख्यालय के विभिन्नि विभागों में कार्यरत कर्मियों सर्वश्री विद्यानन्द प्रसाद, महाप्रबंधक (कल्याण/पी&आईआर), कल्याण/पी&आईआर विभाग, पाण्डेय ब्रज भूषण प्रसाद, महाप्रबंधक (प्रणाली), प्रणाली विभाग, गोपाल बिहारी लाभ,महाप्रबंधक (ई&एम), ई&एम विभाग, संजय कुमार, महाप्रबंधक (उत्खनन), उत्खनन विभाग, विजय कुमार पाण्डेय, वरीय प्रबंधक (उत्खनन), सीसीएमसी विभाग, आनंद हरी, वरीय प्रबंधक (सचिवालय), अप्रनि सचिवालय, जगदीश महतो, अधीनस्थ अभियंता (ई&म), ई&एम विभाग, तपस चन्द्र शर्मा, वरीय हॉर्टिकल्चर निरीक्षक, टीए विभाग, सुरेंद्र मिश्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर, गाँधीनगर अस्पताल, अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य तक्नीश्यन (प्रयोगशाला), गाँधीनगर अस्पताल, अशोक कुमार सिंह,एसएसआई, सुरक्षा विभाग, बिना कुमारी, वरीय क्लर्क (ओएल), राजभाषा विभाग, मो. मोइज़ूर रहमान, स्टोर कीपर, सीसीएल प्रेस, रवि शंकर प्रसाद, अकाउंटेंट (ए1), वित्त विभाग, जोगरश्वर मुंडा, कैट-1, सुरक्षा विभाग, किशोर लकड़ा, एच्एसजी, सुरक्षा विभाग को आज सीसीएल परिवार की ओर से विचार मंच, सीसीएल मुख्याएलय, रांची में सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनि विदाई दी गई।


मुख्यालय, रांची में आयोजित सम्मान समारोह में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री आर.एस. महापात्र ने सीसीएल कर्मियों की उपस्थिति में कंपनी के वरिष्ठतम सेवानिवृत कर्मियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा सभी का पुष्प-माला, पुष्प्गुच्छ, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सेवाकाल प्रमाण-पत्र, ग्रेच्यूटी चेक तथा मेडिकल कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही कहा कि सीएमपीएफ का भुगतान आरटीजीएस के द्वारा शीघ्र किया जायेगा। सेवानिवृत कर्मियों को तुलसी का पौधा भी प्रदान किया गया।


पूरे सीसीएल से जनवरी माह में 245 सेवानिवृत कर्मियों को भी सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।

निदेशक (कार्मिक) श्री महापात्र ने सेवानिवृत कर्मियों को कॉल इंडिया एवं सीसीएल में अपना सेवाकाल का सफलतापूर्वक
पूर्ण करने के लिए हार्दिक शुभकामनाये देते हुए कहा कि आप सभी लोग अनुभव के धनी हैं और कंपनी के सतत विकास में आप सभी का योगदान सरहानीय रहा है और कम्पनी ने उत्तोरत्तर प्रगति कर रही है । आपके दिखाए हुए मार्ग पैर हम सभी ऐसे ही चलते रहेंगे । उन्होंने सभी को कहा कि सेवानिवृति के बाद आप समाजिक कार्य से भी जुड़े और अपने  असीम अनुभव को जरूरतमंदों के बीच बांटे। श्री महापात्र ने सभी सेवानिवृत कर्मियों के सपरिवार सुखी, स्वस्थ्य जीवन की कामना की।  


अवसर विशेष पर सेवानिवृत कर्मियों ने अपने कार्यकाल के अनुभवो को उपस्थित सभी के साथ विस्तार से साझा किया । सभी ने अपने विचार रखें और साथ ही साथ कंपनी के उतरोत्तर विकास की कामना की । सभी ने कंपनी एवं सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कल्याण) सुश्री रश्मी दयाल तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती मंजुला शर्मा ने किया। समारोह में मुख्यालय से महप्रबंधक (सतर्कता) श्री गोपाल प्रसाद, महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री पार्थो भट्टाचार्जी, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री उमेश सिंह, महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) श्री ए.के. सिंह, सहित महाप्रबंधक/विभागाध्यधक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस समारोह को सफल बनाने में कल्या्ण विभाग के कर्मियों
का विशेष योगदान रहा।